Vivo V15 Pro, OnePlus 6T और Nokia 8.1 में कौन बेहतर?

भारत में Vivo V15 Pro की सीधी भिड़ंत Nokia 8.1 और Oneplus 6T स्मार्टफोन से होगी।

Vivo V15 Pro, OnePlus 6T और Nokia 8.1 में कौन बेहतर?

Vivo V15 Pro, OnePlus 6T और Nokia 8.1 में कौन बेहतर?

ख़ास बातें
  • 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे से लैस है Vivo V15 Pro
  • 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है नोकिया 8.1 में
  • OnePlus 6T में डुअल रियर कैमरा सेटअप है
विज्ञापन
हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने आज भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Vivo V15 Pro को लॉन्च कर दिया है। वीवो वी15 प्रो की अहम खासियतों की बात करें तो यह हैंडसेट 32 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है। Vivo V15 Pro के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हैं जो एआई (AI) से लैस हैं। स्मार्टफोन पांचवें जेनरेशन वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। भारत में Vivo V15 Pro की सीधी भिड़ंत Nokia 8.1 और Oneplus 6T स्मार्टफोन से होगी। आइए स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर वीवो वी15 प्रो, नोकिया 8.1 और वनप्लस 6टी के बीच का अंतर समझते हैं।
 

Vivo V15 Pro बनाम Nokia 8.1 बनाम Oneplus 6T की भारत में कीमत

वीवो वी15 प्रो की कीमत 28,990 रुपये है। यह दाम 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन टोपाज़ ब्लू और रूबी रेड रंग में मिलेगा। इसके अलावा फोन की बिक्री Amazon इंडिया, Flipkart, पेटीएम मॉल, स्नैपडील और वीवो इंडिया पर 6 मार्च से शुरू होगी। Vivo V15 Pro की प्री-ऑर्डर बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

Nokia 8.1 (रिव्यू) के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब यह मॉडल फ्लिपकार्ट पर 26,690 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये में उतारा गया था और यह मॉडल अब भी इसी दाम पर अमेज़न पर बेचा जा रहा है।

Oneplus 6T की भारत में कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल बेचा जाता है। वहीं, 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 41,999 रुपये में बिक्री के लिए अमेज़न पर उपलब्ध है। इसका सबसे महंगा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है। इस वेरिएंट का दाम 45,999 रुपये है।
 

Vivo V15 Pro vs Nokia 8.1 vs Oneplus 6T के स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात डिस्प्ले की। डुअल सिम (नैनो) वाले Vivo V15 Pro में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है। यह सुपर एमोलेड पैनल है। Nokia 8.1 स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। Oneplus 6T में 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है।

अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। Vivo V15 Pro हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। वीवो वी15 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। Nokia 8.1 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम मौज़ूद हैं। नोकिया 8.1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Oneplus 6T में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। वनप्लस 6टी की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है।

अब बात कैमरा सेटअप की। Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।

Nokia 8.1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। यह कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह फिक्स्ड फोकस लेंस है जिसका काम डेप्थ आंकना है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में बोथी फीचर होने की बात की है। इसकी मदद से यूज़र एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे से तस्वीरें ले पाएंगे। इस फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्ड करना भी संभव होगा। डुअल रियर कैमरा सेटअप से यूज़र बोकेह इफेक्ट वाले पोर्ट्रेट शॉट बना पाएंगे।

OnePlus 6T में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ जुगलंबदी में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। इसका भी अपर्चर एफ/1.7 है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे और साथ में सुपर स्लो मोशन वीडियो भी। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी है। OIS के साथ EIS भी उपलब्ध है। OnePlus 6T का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX371 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है।

अब बात बैटरी क्षमता और कनेक्टिविटी की। Vivo V15 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। 3,700 एमएएच की बैटरी है जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। Nokia 8.1 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, वीओवाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Nokia 8.1 की बैटरी 3,500 एमएएच की है। इसके बारे में 22 घंटे तक के टॉक टाइम, 24 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम और 11 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है। कंपनी ने फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग होने का दावा किया है। OnePlus 6T में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

वीवो वी15 प्रो बनाम नोकिया 8.1 बनाम वनप्लस 6टी

  वीवो वी15 प्रो नोकिया 8.1 वनप्लस 6टी
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.396.186.41
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2244 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो19.5:918.7:919.5:9
प्रोटेक्शन टाइप--गोरिल्ला ग्लास
हार्डवेयर
प्रोसेसर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
रैम6 जीबी4 जीबी8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी64 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांनहीं
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी-
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256400-
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहां--
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 5-मेगापिक्सल (f/2.4)12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.4-micron) + 13-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.22-micron) + 20-मेगापिक्सल (f/1.7, 1-micron)
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल (f/2.0)20-मेगापिक्सल (0.9-micron)16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1-micron)
पॉप-अप कैमराहां--
रियर ऑटोफोकस-हांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैश-दोहरी एलईडीदोहरी एलईडी
फ्रंट फ्लैश--नहीं
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनFuntouch OS 9-OxygenOS
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहां
एनएफसीनहीं-हां
माइक्रो यूएसबीहां--
सिम की संख्या222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहां-हां
यूएसबी टाइप सी-हांहां
यूएसबी ओटीजी--हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  2. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  3. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  4. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  5. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  6. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  7. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
  8. Apple Watch के इस फीचर ने बचाई शख्स की जान, भयानक हादसे के बाद पूल में पलटी थी कार!
  9. Apple के अफोर्डेबल स्मार्टफोन SE 4 में हो सकता है डायनैमिक आइलैंड, 8 GB का RAM
  10. सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पॉलिसी से कंज्यूमर्स को ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए मिलेंगे ज्यादा ऑप्शन 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »