Motorola ने हाल ही में चीन में Moto S50 Neo स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ब्रांड ने इसी स्मार्टफोन को
Moto G85 5G नाम से पूरे यूरोप में भी लिस्ट किया है। Moto G85 में 6.7 इंच की कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यहां हम आपको Moto G85 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Moto G85 5G Price
Moto G85 5G की कीमत यूके में
£299.99 (लगभग 31,775 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को Motorola के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक अभी इसे ऑर्डर करते हैं तो उन्हें एक 68W टर्बोपावर चार्जर मुफ्त मिलेगा।
Moto G85 5G Specifications
Moto G85 5G में 6.7 इंच की कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन,120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में बिल्ट इन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। Moto G85 में ऑक्टा कोर Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। Moto G85 में स्लिम डिजाइन और रियर में उभरा हुआ कैमरा है। यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिसेस पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G85 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है जो कि मैक्रो और डेप्थ सेंसर के तौर पर भी काम करता है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी 4 साल के लिए अपडेट का वादा करती है।