Moto G5S Plus भारत में आज होगा लॉन्च

लेनोवो ने इसी महीने अपना मिड-रेंज डुअल कैमरा स्मार्टफोन मोटो जी5एस प्लस लॉन्च किया था। और भारत में यह फोन मंगलवार को लॉन्च होगा। एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलने वाले मोटो जी5एस प्लस के लॉन्च के लिए ई-कॉमर्स साइट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

Moto G5S Plus भारत में आज होगा लॉन्च
ख़ास बातें
  • मोटो जी5एस प्लस एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलेगा
  • दोपहर 12 बजे स्मार्टफोन की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी
  • इसके साथ मोटो जी5एस भी लॉन्च किया जा सकता है
विज्ञापन
लेनोवो ने इसी महीने अपना मिड-रेंज डुअल कैमरा स्मार्टफोन मोटो जी5एस प्लस लॉन्च किया था। और भारत में यह फोन मंगलवार को लॉन्च होगा। एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलने वाले मोटो जी5एस प्लस के लॉन्च के लिए ई-कॉमर्स साइट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। हमें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पहले ही पता हैं, हालांकि कंपनी भारतीय बाजार में फोन को कुछ बदलाव के साथ पेश कर सकती है। मोटो जी5एस को भी ऑफलाइन-एक्सक्लूसिव के तौर पर भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मोटो जी5एस प्लस की भारत में कीमत की बात करें तो, स्मार्टफोन को यूरोप की कीमत 299 यूरो (करीब 22,700 रुपये) में ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वहीं मोटो जी5एस को भी भारत में 249 यूरो ( करीब 18,900 रुपये) की कीमत में उपलब्ध कराया जा सकता है।

स्मार्टफोन की दुनिया के वीडियो देखने के लिए गैजेट्स 360 के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें)

भारत में मोटो जी5एस प्लस को डुअल सिम वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। और फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। मोटो जी5एस प्लस स्मार्टफोन लूनर ग्रे/ब्लश गोल्ड कलर वेरिएंट जबकि मोटो जी5एस लूनर ग्रे/फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलता है। दोनों स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है जो टर्बो पावर चार्जिंग से लैस हैं। दोनों फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन वाटर रीपेलैंट नैनो-कोटिंग के साथ आते हैं।

मोटो जी5एस प्लस के स्पेसिफिकेशन व फ़ीचर
मोटो जी5एस प्लस में 5.5 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। इस फोन में 32 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है।

 इस फोन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और डेप्थ एडिटर हैं। दोनों कैमरे अपर्चर एफ/2.0, डुअल एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। फोन में सेल्फी लेने और वीडियो चैट करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, पैनोरमा मोड, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ आता है।

फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है।  मोटो जी5एस प्लस का डाइमेंशन 153.5×76.2×9.5 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। जिसके टर्बो चार्जिंग के जरिए 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो मोटो जी5एस प्लस में 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एज, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फ़ीचर है।

मोटो जी5एस के स्पेसिफिकेशन व फ़ीचर
मोटो जी5एस में 5.2 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। यह फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है।

इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश व फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड से लैस हैं।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक हैं। फोन का डाइमेंशन 150×73.5×9.5 मिलीमीटर और वज़न 157 ग्राम है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Good build quality
  • Stock Android
  • Turbo charging support
  • Decent camera performance
  • कमियां
  • Slightly bulky
  • No VoLTE support at launch
  • Gets warm in use
  • No notification light
डिस्प्ले5.50 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. HMD T21 Tablet भारत में हुआ लॉन्च, 8,200 mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Moto G96 5G की कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस ऑफर्स
  3. Realme 15 Pro 5G में मिलेगा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा
  4. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी से लेकर टेस्ला के मुंबई में शोरूम खोलने तक, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  5. Samsung इंडिया में 19 जुलाई को ला रहा है Galaxy F36 5G, लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन
  6. Tesla ने मुंबई में शुरू किया पहला शोरूम, जानें कितना होगा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का प्राइस
  7. अब बिना OTP के नहीं मिलेगी Tatkal टिकट! IRCTC का नया नियम आज से लागू, यहां जानें पूरा प्रोसेस
  8. India में YouTube 'Hype' फीचर, 500 सब्सक्राइबर्स वाले भी अब होंगे वायरल, जानें सबकुछ
  9. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक स्पेस मिशन के बाद धरती पर हुई वापसी, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
  10. भारत सरकार की चेतावनी, लैपटॉप यूजर्स हो जाएं सावधान, हैकर्स चुरा सकते हैं निजी जानकारी, जानें कैसे करें बचाव
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »