Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 को मिला तिरंगा अवतार, जानें कीमत

Lava Z61 Pro के 2 जीबी + 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 5,777 रुपये है और यह शैंपेन गोल्ड रंग में आता है और इसमें #ProudlyIndian लोगो लगा हुआ है।

Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 को मिला तिरंगा अवतार, जानें कीमत

Lava Z61 Pro ProudlyIndian स्पेशल एडिशन की भारत में कीमत 5,777 रुपये है

ख़ास बातें
  • Lava Z6 Pro ProudlyIndian एडिशन को शैंपेन गोल्ड रंग में किया गया है लॉन्च
  • तिरंगा अवतार में लॉन्च हुए हैं Lava A5 और Lava A9 फीचर फोन
  • तीनों स्पेशल एडिशन Flipkart और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए बेचे जाएंगे
विज्ञापन
Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 को भारत में 74वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 'ProudlyIndian' स्पेशल एडिशन मिला है। लिमिटेड एडिशन वाले ये नए फोन केवल दिखने में अलग है। स्पेसिफिकेशन के मामले में तीनों फोन स्टैंडर्ड एडिशन के समान हैं। नए एडिशन के पीछे की ओर भारतीय तिरंगे से प्रेरित डिज़ाइ दिया गया है और साथ ही #ProudlyIndian लोगो भी कुरेदा गया है। इनमें से जुलाई 2020 में लॉन्च किए गए Lava Z61 Pro को शैम्पेन गोल्ड रंग और #ProudlyIndian लोगो के साथ पेश किया गया है, जबकि अन्य दो फोन तिरंगे के रंग वाले बैक पैनल के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि तीनों मॉडल जल्द ही आउटलेट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
 

Lava Z61 Pro, Lava A5, Lava A9: Price in India

लावा ज़ेड61 प्रो के 2 जीबी + 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 5,777 रुपये है और यह शैंपेन गोल्ड रंग में आता है और इसमें #ProudlyIndian लोगो लगा हुआ है। इसे मूल रूप से जुलाई की शुरुआत में दो रंग के विकल्पों में लॉन्च किया गया था, जिनमें एम्बर रेड और मिडनाइट ब्लू शामिल हैं।

वहीं, लावा ए5 और लावा ए9 फोन को तिरंगे के रंगों वाला बैक पैनल मिलता है। Lava A5 की कीमत 1,333 रुपये है, जबकि Lava A9 की कीमत 1,574 रुपये है।

लावा का कहना है कि तीनों फोन जल्द ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे कि फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। खबर को लिखते समय तक Lava A5 और Lava A9 के प्राउडलीइंडियन वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध थे।
 

Lava Z61 Pro specifications

डुअल-सिम लावा ज़ेड61 प्रो में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। टॉप और बॉटम पर चौड़े बॉर्डर हैं। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Lava Z61 Pro में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह सेल्फी कैमरा टॉप बेज़ल में छिपा हुआ है। कैमरा फीचर्स में पोर्ट्रेट मोड, बोकेह, बर्स्ट मोड, पनोरमा, फिल्टर्स, ब्यूटी मोड, एचडीआर और नाइट मोड शामिल हैं।

लावा ज़ेड61 प्रो की बैटरी 3,100 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। लावा ज़ेड61 प्रो में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। लेकिन इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक है।
 

Lava A5 specifications

डुअल-सिम लावा ए5 में 2.4 इंच का क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले और बैक पर सिंगल 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। डिवाइस के स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 1,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में तीन दिनों तक चल सकता है। फोन 123x51x12.85 मिलीमीटर डाइमेंशन के साथ आता है।
 

Lava A9 specifications

डुअल-सिम लावा ए9 फीचर फोन में 2.8 इंच का क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले और पीछे की तरफ 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। आपको 32 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। Lava A9 में 1,700 एमएएच बैटरी शामिल है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में छह दिनों तक चल सकती है। फोन 131x56.9x12 मिलीमीटर डाइमेंशन के साथ आता है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Lava Z61 Pro, Lava Z61 Pro proudlyindian edition
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सोने का बना iPhone 16 Pro लॉन्च किया इस कंपनी ने, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
  2. Apple की सप्लायर Jabil लगाएगी तमिलनाडु में फैक्टरी, 2,000 करोड़ रुपये का होगा इनवेस्टमेंट
  3. EV की सेल्स बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार देगी 14,335 करोड़ रुपये की सब्सिडी
  4. क्रिप्टोकरेंसीज में इनवेस्टमेंट करने में लगातार दूसरे वर्ष भारत की हाई रैंकिंग
  5. Amazon Great Indian Festival 2024 सेल की घोषणा, ऐसे हैं ऑफर्स, प्राइम मेंबर्स को पहले फायदा
  6. Lava Probuds N32 ब्लूटूथ नेकबैंड लॉन्च, मात्र 1099 रुपये में गजब फीचर्स से लैस
  7. Infinix की Hot 50i के लॉन्च की तैयारी, 6.7 इंच हो सकता है डिस्प्ले
  8. नया रिकॉर्ड, अंतरिक्ष में इस समय 19 एस्‍ट्रोनॉट, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ
  9. Samsung Galaxy S24 FE की कीमत हुई लीक, Galaxy S23 FE से होगा महंगा
  10. GPS Toll System: टोल अब GPS से कटेगा, 20 किमी तक फ्री यात्रा, जानें नए नियम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »