Jio Feature Phone शुक्रवार को हो सकता है लॉन्च, जानें इसके बारे में सब कुछ

जियो द्वारा शुक्रवार को रिलायंस एजीएम में आने वाले जियो फ़ीचर फोन का ऐलान किए जाने की उम्मीद है। Jio feature phone के बारे में पहले ही काफ़ी सारी जानकारी उपलब्ध है, हालांकि इन लीक में से कौन सही साबित होती है इसके लिए शुक्रवार तक इंतज़ार करना होगा।

Jio Feature Phone शुक्रवार को हो सकता है लॉन्च, जानें इसके बारे में सब कुछ
ख़ास बातें
  • जियो फ़ीचर फोन की कीमत 500 रुपये रहने की उम्मीद है
  • फोन को 15 अगस्त को बाज़ार में रिलीज़ किया जा सकता है
  • कंपनी का लक्ष्य 20 करोड़ फ़ीचर फोन बेचने का है
विज्ञापन
जियो द्वारा शुक्रवार को रिलायंस एजीएम में आने वाले जियो फ़ीचर फोन का ऐलान किए जाने की उम्मीद है। Jio feature phone के बारे में पहले ही काफ़ी सारी जानकारी उपलब्ध है, हालांकि इन लीक में से कौन सही साबित होती है इसके लिए शुक्रवार तक इंतज़ार करना होगा। हमने जियो फ़ीचर फोन के बारे में अब तक आई सभी जानकारियों को इकट्ठा किया है। और आने वाले डिवाइस के लॉन्च, कीमत, फ़ीचर और उपलब्धता के बारे में आप सब कुछ यहां जान सकते हैं।

जियो फ़ीचर फोन की कीमत
जियो फ़ीचर फोन की कीमत की बात करें तो इसे लेकर सबसे ज़्यादा जानकारी सामने आई है और कहा जा रहा है कि फोन को 500 रुपये से 1,500 रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा। जब जियो फ़ीचर फोन के बारे में सबसे पहले जानकारी सामने आई थी तो कहा गया था कि इसे 1,000 रुपये से 1,500 रुपये तक के दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि इसके बाद एक दूसरी रिपोर्ट में फोन की कीमत 500 रुपये रहने की जानकारी का पता चला। लेटेस्ट रिपोर्ट में जियो फ़ीचर फोन की कीमत एक बार फिर 1,000 रुपये से 1,500 रुपये के बीच बताई जा रही है। लेकिन अभी तक फाइनल कीमत का फैसला नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि हैंडसेट को बनाने में 27-28 डॉलर (करीब 1,800 रुपये) का खर्च आया है, और इसे जियो द्वारा सब्सिडी पर बेचने की ख़बरें हैं ताकि यह फ़ीचर फोन अधिकतम लोगों के हाथों में पहुंच सके।

जियो फ़ीचर फोन की लॉन्च की तारीख़
इंटेक्स ने गैज़ेट्स 360 के साथ बातचीत में पुष्टि कर दी है कि जियो फ़ीचर फोन के लिए रिलायंस के साथ बातचीत अंतिम दौर में है, लेकिन अभी डील का फाइनल होना बाकी है। अगर यह डील पूरी होती है तो इस तिमाही में इंटेक्स का बना जियो फ़ीचर फोन बाज़ार में आ सकता है। अब, ख़बरें हैं कि हैंडंसेट को 21 जुलाई को रिलायंस एजीएम में लॉन्च किया जाएगा लेकिन यह बाज़ार में 15 अगस्त को आएगा। इसलिए जियो फोन के पहले बैच को चीन से इंपोर्ट किया जा सकता है, जहां कंपनी द्वारा Zhejiang Techain Electronics Technology Co, Shenzhen CHINO-E Communication Co, Crave and Megaphone जैसी निर्माताओं के साथ साझेदारी की बात कही जा रही है।

कंपनी द्वारा फोन को लॉन्च करने के पहले साल के भीतर 100 मिलियन यूनिट (10 करोड़) बेचने का लक्ष्य है जबकि दूसरे साल भी कंपनी 10 करोड़ और फोन बेचेगी। उदाहरण के लिए, आईडीसी डेटा के मुताबिक, 2016 में कुल 136.1 मिलियन फ़ीचर फोन बिके। इसके अलावा फ़ीचर फोन से स्मार्टफोन पर अपग्रेड करने वाले यूज़र की संख्या में भी कमी आई। इससे पता चलता है कि जियो के लिए यह सही मौका है जबकि 4जी क्षमता वाला फ़ीचर फोन लॉन्च किया जाए। और कंपनी का यूज़र बेस बढ़े। जियो के लॉन्च होने के बाद से अप्रैल में कंपनी के यूज़र बेस में सबसे कम वृद्धि देखी गई। यह एक बड़ा लक्ष्य है लेकिन कंपनी इसे संभव कर सकती है। क्योंकि जियो टेलीकॉम वेंचर ने सबसे तेज 10 करोड़ सब्सक्राइबर जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है।

जियो फ़ीचर फोन के स्पेसिफिकेशन
जियो फ़ीचर फोन एक लो-एंड, बेसिक हैंडसेट हो सकता है, लेकिन इसमें वो सारे फ़ीचर होंगे जिससे यह एक स्मार्टफोन के साथ खड़ा हो सके। वीडियो कॉलिंग और इंटरनेट टेथरिंग से लेकर कस्टम सॉफ्टवेयर (केएआई ओएस) और ऐप मार्केटप्लेस (केएआईओएस प्लस) व जियो टीवी और जियो सिनेमा ऐप के लिए भी एक्सेस होगा। कंपनी द्वारा इस डिवाइस में हर तरह के फ़ीचर दिए जाने की ख़बरें हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट में तो यह भी सामने आया है कि आने वाले जियो फोन में बेहद ख़ास फ़ीचर होगा। इस फोन को एक केबल के जरिए टीवी से कनेक्ट किया जा सकेगा। इस फंक्शन के साथ, यूज़र जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे ऐप पर मिलने वाले कंटेट को अपने टीवी पर देख सकेंगे।रिलायंस जियो फ़ीचर फोन में भारतीय भाषाओं के लिए एक डिजिटल वॉयस असिस्टेंट दिया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, जियो फ़ीचर फोन में 2.4 इंच का स्क्रीन, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, डुअल सिम, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा इस हैंडसेट का हिस्सा होंगे। इसके अलावा फोन में 2000 एमएएच की बैटरी, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ 4.1+ एलई भी होने की ख़बरें हैं। जियो द्वारा किफ़ायती रीचार्ज पैक (80-90 रुपये) भी लॉन्च करने की बात कही जा रही है जिससे 2जी फ़ीचर फोन से 4जी वेरिएंट पर अपग्रेड करने वाले यूज़र के लिए दाम कम रहे।

जियो फ़ीचर फोन के लिए जियो प्लान
फ़ीचर फोन के साथ ही, मुकेश अंबानी की इस कंपनी द्वारा कम कीमत वाले नए जियो प्लान लॉन्च करने की भी ख़बरें हैं, जिनकी कीमत 80-90 रुपये होगी। ऐसी भी ख़बरें हैं कि ये जियो प्लान डेटा, एसएमएस और जियो ऐप के बंडल ऑफर के साथ आएंगे और जियो नेटवर्क पर सभी कॉल मुफ्त रहेंगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये प्लान सिर्फ फ़ीचर फोन यूज़र के लिए ही होंगे या फिर मौज़ूद स्मार्टफोन यूज़र के लिए भी काम करेंगे।

जियो फ़ीचर फोन के बारे में चर्चा बहुत ज़्यादा है और हो सकता है कि यह बेहद ख़ास हो। टेलीकॉम नेटवर्क जियो को करीब एक साल पहले लॉन्च किया गया था। 4जी वीओएलटीई नेटवर्क ने करीब 110 मिलियन से ज़्यादा लोगों के हाथ में जियो सिम थमा दिए हैं और कंपनी का इरादा अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में डेटा ख़पत के मामले में भारत को आगे बढ़ाना है। लेकिन यह वृद्धि कम हो रही है और जियो नेटवर्क ने अप्रैल में अपने यूज़र बेस में सबसे कम वृद्धि देखी। बाज़ार में एक कम कीमत वाले जियो फ़ीचर फोन के साथ कंपनी उन लाखों उपभोक्ताओं तक मोबाइल पहुंचा सकेगी जो अभी जियो मोबाइल नेटवर्क से दूर हैं क्योंकि वो ऊंची कीमत वाला स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Low upfront cost
  • 4G and VoLTE support
  • Jio Apps with free subscription
  • Excellent battery life
  • OTA update capability
  • कमियां
  • Low quality screen
  • Plenty of fine print
डिस्प्ले2.40 इंच
प्रोसेसरस्प्रेडट्रम एससी9820ए
फ्रंट कैमरा0.3-मेगापिक्सल
रियर कैमरा2-मेगापिक्सल
रैम512एमबी
स्टोरेज4 जीबी
बैटरी क्षमता2000 एमएएच
ओएसKAI OS
रिज़ॉल्यूशन240x320 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Republic Day सेल में iQOO 15, OnePlus 15R, realme Narzo 90 5G जैसे फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट!
  2. ऑफिस की कुर्सी पर बैठे-बैठे मिलेगी मसाज! शर्ट में बटन की तरह फिट होने वाला गैजेट लॉन्च
  3. RedMagic 11 Air गेमिंग फोन की पहली झलक, 24GB रैम, 7000mAh बैटरी, 120W चार्जिंग जैसे फीचर्स लीक
  4. CES 2026: स्मार्टबैंड, रिंग के बाद अब स्मार्ट जूलरी! Nirva के खूबसूरत नेकलेस-ब्रेसलेट बताएंगे आपका मूड, सुधारेंगे रिश्ते!
  5. Samsung Galaxy S26 की लॉन्च डेट फिर लीक, मार्च में इस दिन से शुरू होगी सेल! जानें सबकुछ
  6. Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
  7. Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा
  8. ChatGPT for Healthcare: OpenAI ChatGPT की अब हेल्थकेयर में एंट्री! अस्पतालों, डॉक्टर्स को ऐसे होगा फायदा
  9. स्मार्ट गैजेट्स के बाद अब स्मार्ट दवा! चिप वाली गोली पेट में जाके भेजेगी सिग्नल, जानें किस काम आएगी
  10. मोबाइल का इस्तेमाल जल्द हो सकता है महंगा, टेलीकॉम कंपनियों की टैरिफ 15 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »