Jio Phone 2021 ऑफर को ऐलान Reliance Jio द्वारा कर दिया गया है, जो कि अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा एक्सेस प्रदान करता है। यदि आप Jio Phone का 1,999 रुपये वाला कॉम्बो खरीदते हैं, तो आपको 24 महीने तक यह बेनेफिट प्राप्त होते हैं। हालांकि, टेलीकॉम ऑपरेटर इसका 12 महीनों वाला वर्ज़न भी पेश करती है, जिसमें आपको यही बेनेफिट्स 1,499 रुपये में प्राप्त होते हैं। जियो का दावा है कि देशभर में 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं और नए ऑफर के साथ कंपनी 30 करोड़ फीचर फोन उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करना चाह रही है।
जो उपभोक्ता 1,999 रुपये वाला Jio Phone 2021 ऑफर लेते हैं, उन्हें
Jio Phone के साथ-साथ 24 महीनों तक के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा प्राप्त होता है, वो भी बिना किसी रीचार्ज के। हालांकि, यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि इस ऑफर के साथ 24 महीनों तक आपको 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्रति महीना प्राप्त होता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद डेटा स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है।
यदि आप 24 महीनों वाला ऑफर नहीं लेना चाहते, तो जियो आपको यही सब बेनेफिट अपने 1,499 रुपये वाले प्लान में भी देता है। मौजूदा जियो फोन यूज़र भी इस 12 महीने वाले अनलिमिटेड कॉल और डेटा ऑफर को पा सकते हैं, जिसकी कीमत 749 रुपये है।
यह ऑफर 1 मार्च से लाइव हो चुका है, जिसे आप रिलायंस रीटेल और जियो रीटेल से पा सकते हैं।
Jio Phone साल 2017 में लॉन्च किया गया था, यह जियो का पहला 4जी इनेबल स्मार्ट फीचर फोन है। यह फोन KaiOS पर काम करता है, जिसमें 2.4 इंच डिस्प्ले मौजूद है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस फोन में आप व्हाय्सऐप और यूट्यूब जैसे ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह पहली बार नहीं है कि जियो ने लोगों को जियो फोन की ओर आकर्षित करने के लिए इस प्रकार का ऑफर पेश किया है। साल 2019 में कंपनी ने फोन 699 रुपये की स्पेशल कीमत में ऑफर किया था। इसमें जियो फोन गिफ्ट कार्ड के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर भी पेश किया गया था।
आपको बता दें, इन दिनों जियो किफायती एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Google के साथ मिलकर काम कर रहा है।