चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQOO का Z10 Turbo Pro जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। यह पिछले वर्ष चीन में पेश किए गए iQOO Z9 Turbo+ की जगह ले सकता है। इस स्मार्टफोन में 7,500 mAh की बैटरी हो सकती है।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक
पोस्ट में बताया है कि iQOO के Z10 Turbo Pro में 7,500 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ मिल सकती है। कंपनी के Z9 Turbo+ में 6,400 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ थी। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर चलता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300+ दिया गया है।
कंपनी ने चीन में Z9 Turbo का लॉन्ग बैटरी लाइफ वेरिएंट पेश किया था। इस स्मार्टफोन में 6,400 mAh की बैटरी दी गई है। इस
स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड वर्जन में 6,000 mAh की बैटरी दी गई थी। हाल ही iQOO 13 को लॉन्च किया गया था। इसमें Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। इसके डिस्प्ले को BOE के साथ मिलकर बनाया गया है। iQOO 13 में 6.82 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले 2K (3168×1440 पिक्सल्स) के रिजॉल्यूशन, 144 Hz के रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन के 12 GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस 54,999 रुपये और 16 GB + 512 GB वेरिएंट का लगभग 55,999 रुपये का है।
इस स्मार्टफोन का Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले 1,800 निट्स की HBM ब्राइटनेस और 510 ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ है। यह OLED सर्कुलर पोलराइज्ड लाइट आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी वाला पहला स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है। iQOO 13 को AnTuTu बेंचमार्किंग टेस्ट में 31,59,448 प्वाइंट मिले थे। iQOO 13 में 6,150 mAh की बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। यह स्मार्टफोन नए OriginOS5 पर चलता है। इसमें iQOO का गेमिंग चिप Q2 भी दिया गया है जिससे गेमिंग का एक्सपीरिएंस बढ़ता है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की मिड-रेंज में कंपनी की बिक्री बढ़ी है।