चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Tecno ने देश में Spark 30C का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के नए वेरिएंट में 8 GB का RAM और 128 GB की स्टोरेज है। पिछले वर्ष Tecno ने Spark 30C को पेश किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 दिया गया है।
Tecno के Spark 30C के नए वेरिएंट की बिक्री 21 जनवरी से शुरू होगी। इसका प्राइस 12,999 रुपये का है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart और रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 18 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले वर्ष अक्टूबर में पेश किए गए Spark 30C के 4 GB RAM + 64 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये और 4 GB RAM + 128 GB की स्टोरेज का 10,499 रुपये का है।
इस
स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को Aurora Cloud, Azure Sky और Midnight Shadow कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Spark 30C में 6.67 इंच HD (720 x 1,600 पिक्सल्स) LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके से 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी
स्टोरेज एक माइक्रोSD कार्ड से 1 TB तक बढ़ सकती है। इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 का कैमरा LED फ्लैश के साथ है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Spark 30C में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 18 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले वर्ष पेश की गई Tecno की Camon 30 5G सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस सीरीज में Camon 30 5G, 30 Premier 5G शामिल हैं। इन स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity चिप दिए गए हैं। ये एंड्रॉयड 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स HiOS 14 पर चलते हैं। Camon 30 Premier 5G में 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरा हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इनकी 5,000 mAh की बैटरी 70 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स के अफोर्डेबल सेगमेंट में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है।