यह स्मार्टफोन व्हाइट, ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट और ऑरेंज के डुअल पैटर्न में उपलब्ध होगा। इसका डिजाइन iQOO 13 के समान दिख रहा है
इस स्मार्टफोन में अपग्रेडेड Q3 गेमिंग चिप 144 fps गेमप्ले 2K पर सपोर्ट के साथ होगा
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQOO का iQOO 15 इस महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा। अगले महीने इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने iQOO 15 के प्रमुख फीचर्स की पुष्टि की है। भारत में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन के वेरिएंट्स इसके चीन में पेश किए जाने वाले मॉडल के समान हो सकते हैं।
देश में iQOO की यूनिट के CEO, Nipun Marya ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि iQOO 15 को नवंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी गई है। iQOO 15 को 20 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाना है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा। iQOO 15 में अपग्रेडेड Q3 गेमिंग चिप 144 fps गेमप्ले 2K पर सपोर्ट के साथ होगा।
यह स्मार्टफोन व्हाइट, ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट और ऑरेंज के डुअल पैटर्न में उपलब्ध होगा। इसका डिजाइन iQOO 13 के समान दिख रहा है। इसमें राउंडेड कॉर्नर्स के साथ स्क्वेयर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल है। इसमें दायीं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। iQOO ने बताया है कि नए स्मार्टफोन में डस्ट-प्रूफ और भीगने से बचाने के लिए IP68 + IP69 रेटिंग होगी। iQOO 15 में सिक्योरिटी के लिए न्यू जेनरेशन 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। इससे पहले यह स्कैनर iQOO 13 में दिया गया था। यह वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। iQOO 15 में 7,000 mAh से अधिक की कैपेसिटी वाली बैटरी मिल सकती है।
हाल ही में iQOO के एक एग्जिक्यूटिव ने बताया था कि इस स्मार्टफोन में Global Direct Drive Power Supply 2.0 कही जाने वाली टेक्नोलॉजी होगी। इससे बैटरी को प्रोटेक्शन मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6.85 इंच 2K 8T LTPO Samsung डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स की फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस के साथ होगा। Vivo के इस सब-ब्रांड का iQOO Neo 11 भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है। iQOO Neo 11 में 7,500 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन