स्मार्टफोन मेकर Infinix की Note 30 सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है। इसमें Infinix Note 30 5G, Infinix Note 30 Pro, Infinix Note 30 VIP और Infinix Note 30i शामिल हो सकते हैं। कुछ एशियन मार्केट्स में इस सीरीज को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
Passionategeekz की
रिपोर्ट में Infinix Note 30 की इमेज और संभावित इंटरनेशनल प्राइस भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष लॉन्च हुए Infinix Note 12 की जगह ले सकता है। इसके इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च होने की संभावना है। इसे केवल Flipkart के जरिए बेचा जा सकता है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Infinix Note 30 सीरीज को 20 मई को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। मिड रेंज वाले Infinix Note 30 स्मार्टफोन्स का प्राइस लगभग 300 डॉलर होने की संभावना है।
Infinix Note 30 का 4G वेरिएंट 7 GB के RAM और 64 GB की स्टोरेज के साथ हो सकता है। इसकी बैटरी 6,000 mAh होने की संभावना है। हालांकि, रिपोर्ट में Infinix Note 30 5G के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी नहीं है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Infinix Note 30 VIP को देश में इस वर्ष के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही Infinix Note 30 Turbo भी लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट में शेयर की गई लाइव इमेज में Infinix Note 30 Pro दो कलर ऑप्शंस में दिख रहा है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और LED फ्लैश भी है।
हाल ही में I
nfinix ने भारत में Infinix Hot 30i को लॉन्च किया था। यह कंपनी की Infinix Hot सीरीज का नया स्मार्टफोन है। इसमें 8 GB का RAM और ऑक्टाकोर MediaTek G37 SoC दिया गया है। इसका 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसे डायमंड व्हाइट, ग्लेशियर ब्ल और मिरर ब्लैक कलर्स में उपलब्ध गया है। डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड XOS 12 पर चलता है और इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 180 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। इसकी मेमोरी को बिना इस्तेमाल हुई स्टोरेज से वर्चुअल तरीके से 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Display,
Battery,
Infinix,
Market,
Storage,
Purchase,
Launch,
Processor,
Flipkart,
Sensor