हांगकांग की स्मार्टफोन मेकर Infinix का Hot 40i जल्द देश में लॉन्च हो सकता है। इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। पिछले वर्ष नवंबर में इस स्मार्टफोन को सऊदी अरब में लॉन्च किया गया था। यह कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में उपलब्ध है। इसके देश में पेश किए जाने वाले वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन के समान हो सकते हैं।
एक मीडिया
रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में इस स्मार्टफोन को इस महीने के पहले पखवाड़े में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए की जा सकती है। इस
स्मार्टफोन को 8 GB + 128 GB और 8 GB + 256 GB के वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। इसके 256 GB वाला वेरिएंट देश में इस स्टोरेज के साथ सबसे कम प्राइस वाला स्मार्टफोन हो सकता है।
डुअल-सिम (नैनो) वाले Infinix Hot 40i में Android 13 पर बेस्ड XOS 13.0 दिया गया है। इसमें 6.56-इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले 60 Hz से 90 Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 480 nits के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T606 SoC दिया गया है और यह 8GB RAM, Xboost गेमिंग इंजन और 256 GB तक की स्टोरेज के साथ है। इसकी स्टोरेज को एक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में AI सपोर्ट वाला डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 18 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका साइज 163.59 x 75.59 x 8.30 mm और वजन लगभग 190 ग्राम का है। पिछले वर्ष कंपनी ने Zero 30 5G को देश में लॉन्च किया था। इसमें 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसने Infinix Zero 20 5G की जगह ली है। इसमें MediaTek Dimensity 8020 SoC 12 GB तक के RAM के साथ है। इस स्मार्टफोन में 256 GB तक की स्टोरेज है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 68 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।