इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स भी मिलेंगे
यह एक सांकेतिक इमेज है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor की Honor Magic 8 सीरीज को जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस सीरीज के Pro वेरिएंट के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स भी मिलेंगे।
Honor ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Honor Magic 8 Pro में f/2.6 अपार्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसकी इमेज प्रोसेसिंग AIMAGE Honor Nox Engine से होगी। इसके साथ ही यह कैमरा एंड इमेजिंग प्रोडक्ट्स एसोसिएशन (CIPA) के स्टैंडर्ड वाले एडवांस्ड इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ होगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया जाएगा।
इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि Honor Magic 8 Pro में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और कर्व्ड रियर पैनल होगा। इस स्मार्टफोन में Honor Magic 7 Pro की तरह स्क्रीन पर पिल शेप वाला कटआउट भी हो सकता है। Honor Magic 8 Pro में 16 GB तक RAM और 1 TB तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसमें MagicOS 10 आउट ऑफ द बॉक्स हो सकता है। Honor Magic 8 सीरीज को 16 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में चार मॉडल - Honor Magic 8, Magic 8 Pro, Magic 8 Mini और Magic 8 Max शामिल हो सकते हैं। इनमें से Magic 8 और Magic 8 Pro को पहले लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट्स पेश हो सकते हैं।
हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया था कि Honor Magic 7 सीरीज की तुलना में आगामी स्मार्टफोन सीरीज में दो नए कलर्स के विकल्प हो सकते हैं। Honor Magic 8 सीरीज को व्हाइट, टाइटेनियम गोल्ड, स्यान और ब्लैक कलर्स में लाया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इनकी बैटरी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। Honor ने X7d 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6s Gen 3 है। Honor X7d 5G की 6,500 mAh की बैटरी 35 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इस स्मार्टफोन को 6 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज में पेश किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन