असूस उन चुनिंदा स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक बन गई है जिसने जीएसटी के तुरंत बाद अपने डिवाइस की कीमतें कम करने का ऐलान किया है। असूस के कुछ स्मार्टफोन की कीमतों में 3,000 रुपये तक की कटौती की गई है। असूस ने इन कीमतों की कटौती से जुड़ी कोई प्रेस रिलीज़ जारी नहीं की है। लेकिन गैज़ेट्स 360 को पता चला है कि असूस के रिटेल साझेदारों को नई कीमतों की जानकारी दे दी गई है। इससे पहले ऐप्पल ने अपने सभी प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती की थी।
आइये जानते हैं असूस के उन स्मार्टफोन के बारे में जो अभी कम कीमतों पर उपलब्ध हैं।
सबसे पहले बात
असूस ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई552केएल) की जिसे अब 19,999 रुपये की जगह 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल भारत में 27,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था। और कुछ दिनों पहले ही इसकी
कीमत में कटौती की गई थी। असूस ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई552केएल) में 5.5 इंच डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इसके अलावा उसी समय
ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई520केएल) के
दाम भी कम कर दिए गए। अब इस फोन को 2,000 रुपये और कम में खरीदा जा सकता है।
21,999 रुपये में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन इससे पहले 17,999 रुपये में मिल रहा था और अब भारत में कटौती के बाद असूस ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई520केएल) की कीमत 15,999 रुपये होगी। स्मार्टफोन में एक 5.2 इचं डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 2650 एमएएच की बैटरी है।
अ
सूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी553केएल) स्मार्टफोन को भारत में 17,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था। लेकिन पहले हुई कटौती के बाद यह फोन 15,999 रुपये में उपलब्ध था। ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी553केएल) स्मार्टफोन अब 14,999 रुपये में मिलेगा। इस स्मार्टफोन में एक 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम दिया गया है। इसके अलावा फोन में अपर्चर एफ/2.0 और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 और 84 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है।
असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स (ज़ेडसी521टीएल) में 5.2 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लैस से लैस है। फोन में एक 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम व माली टी860 जीपीयू है। फोन
14,999 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन जीएसटी के बाद हुई कटौती के बाद यह स्मार्टफोन 12,999 रुपये में मिलेगा।
वहीं इसका थोड़ा कमतर वेरिएंट,
असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी520टीएल) को भारत में 12,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था जो अब 10,999 रुपये में उपलब्ध है।