असूस इंडिया ने बुधवार को अपनी ज़ेनफोन 3 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया। कंपनी ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई520केएल) की कीमत 21,999 रुपये, ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई552केएल) की 27,999 रुपये, ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा (ज़ेडयू680केएल) की 49,999 रुपये और ज़ेनफोन 3 लेज़र (ज़ेडसी551केएल) की कीमत 18,999 रुपये रखी है। ज़ेनफोन 3 डिलक्स (ज़ेडसी570केएल) की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होगी। स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर वाला मॉडल 62,999 रुपये में मिलेगा।
असूस ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई520केएल) और असूस ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई552केएल) स्मार्टफोन बुधवार से अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और संगीता मोबाइल्स पर उपलब्ध होंगे। इन स्मार्टफोन को महीने के अंत तक रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा। असूस ज़ेनफोन 3 लेज़र (ज़ेडसी551केएल), असूस ज़ेनफोन 3 डिलक्स (ज़ेडएस570केएल) और असूस ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा (ज़ेडयू680केएल) अगले महीने से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनल पर उपलब्ध होंगे।
असूस के चारों फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं और इनमें मेटल बॉडी है और हाइब्रिड डुअल सिम-कार्ड स्लॉट के साथ आते हैं। कंपनी ने भारत के लिए ज़ेनफोन 3 डिलक्स (ज़ेडएस570केएल) का नया वेरिएंट लॉन्च किया है इसे ज़ेनफोन 3 डिलक्स स्पेशल एडिशन के नाम से जाना जाएगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट और 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा।
कंपनी ने लॉन्च इवेंट में असूस ज़ेनफोन 3 और असूस ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो को लॉन्च किया। इन डिवाइस को कंप्यूटेक्स 2016 में ज़ेनफोन 3 सीरीज के साथ पेश किया गया था। ये डिवाइस भारत में अक्टूबर महीने में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत क्रमशः 1,47,990 और 1,44,990 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
Android,
Asus,
Asus India,
Asus ZenFone 3 Deluxe Price,
Asus ZenFone 3 Deluxe Price in India,
Asus ZenFone 3 Deluxe Specifications,
Asus ZenFone 3 Laser Price,
Asus ZenFone 3 Laser Price in India,
Asus ZenFone 3 Laser Specifications,
Asus ZenFone 3 Max Price,
Asus ZenFone 3 Max Price in India,
Asus ZenFone 3 Price,
Asus ZenFone 3 Price in India,
Asus ZenFone 3 Series,
Asus ZenFone 3 Specifications,
Asus ZenFone 3 Ultra Price,
Asus ZenFone 3 Ultra Price in India,
Asus ZenFone 3 Ultra Specifications,
India,
Mobiles Asus ZenFone 3,
ZenFone 3 Deluxe,
ZenFone 3 Ultra,
ZenFone 3 Laser Launched in India