हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के हॉनर ब्रांड के नए बजट स्मार्टफोन
Honor 7S को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया है।
हॉनर 7एस की सेल आज ई-कॉमर्स वेबसाइट
Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट
hihonor.com पर दोपहर 12 बजे होगी। Honor 7S में आपको 18:9 फुलव्यू डिस्प्ले के साथ सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश भी मिलेगी। इतना ही नहीं, Honor 7S में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
Honor 7S की भारत में कीमत और ऑफर्स
हॉनर 7एस की भारत में कीमत 6,999 रुपये है। इस दाम में आपको 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Honor 7S खरीदने वाले ग्राहकों को पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर न्यूनतम 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Reliance Jio की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक के साथ 50 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। Flipkart से हैंडसेट खरीदने के लिए यदि एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो अतिरिक्त 200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Honor 7S ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में आता है।
Honor 7S के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (नैनो) हॉनर 7एस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) टीएफटी फुलव्यू डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। हैंडसेट को पावर देने का काम करती है 3020 एमएएच की बैटरी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसका अर्पचर एफ/2.2 है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है, इसका अर्पचर एफ/2.2 है। इसका अलावा हॉनर 7एस में आपको फेस अनलॉकफीचर भी मिलेगा। Honor 7S में आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक है। इसका लंबाई-चौड़ाई 146.5x70.9x8.3 मिलीमीटर है।