अक्टूबर महीने की शुरुआत में हुवावे के टर्मिनल ब्रांड हॉनर ने भारत में चार कैमरे वाले स्मार्टफोन
Honor 9i को लॉन्च किया था। इस दौरान कंपनी ने हैंडसेट को प्रेस्टीज गोल्ड, ऑरोरा ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराने की बात कही थी। हालांकि, अब तक ग्राहक दो फ्रंट और दो रियर कैमरे वाले
हॉनर 9आई को सिर्फ प्रेस्टीज गोल्ड रंग में खरीद पा रही थे। अच्छी खबर यह है कि कंपनी ने हॉनर9 आई के ग्रेफाइट कलर वेरिएंट को उपलब्ध करा दिया है।
इस रंग में हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट
फ्लिपकार्ट पर 9 नवंबर से उपलब्ध है। अन्य कलर वेरिएंट की तरह यह भी 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि खबर लिखे जाने वक्त इस हैंडसेट का सिर्फ ग्रेफाइट ब्लैक वेरिएंट ही स्टॉक में उपलब्ध था। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत फ्रंट और रियर पैनल पर दिए गए दो-दो कैमरे हैं, यानी आपको कुल चार कैमरे मिलेंगे। हैंडसेट में फुलविज़न डिस्प्ले भी दिया गया है।
Honor 9i के फीचर
मौज़ूदा चलन की तरह हॉनर 9आई में आपको फुलव्यू डिस्प्ले मिलेगा जो इस हैंडसेट की अहम खासियतों में से एक है। डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। हॉनर 9आई की दूसरी खासियत चार कैमरे हैं। दोनों ही पैनल पर दिए गए दो कैमरे की मदद से आप बोकेह शॉट और पोर्ट्रेट शॉट ले पाएंगे। Huawei 8 Pro की तरह हॉनर 9आई में तस्वीरें लेने के बाद फोकस एडजस्ट करने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा यूज़र अलग-अलग बोकेह इफेक्ट में से भी चुन पाएंगे।
Honor 9i के स्पेसिफिकेशन
इसमें 5.9 इंच फुलएचडी स्क्रीन है। रिज़ॉल्यूशन 2160 x1080 पिक्सल है। यह मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। कैमरा सेटअप वर्टिकल है और एलईडी फ्लैश को एंटीना बैंड में ही इंटीग्रेट किया गया है। दोनों सेंसर पीडीएएफ और ऑटोफोकस के साथ आते हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए आगे की तरफ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर हैं जो फिक्स्ड फोकल लेंस और लाइट फ्लैश से लैस हैं।
इस स्मार्टफोन में 2.36 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी दी गई है। हॉनर का यह फोन एंड्रॉयड 7.0 आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3340 एमएएच की बैटरी है जिसके साधारण इस्तेमाल के साथ 2 दिन तक की स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है।
हॉनर के इस फोन में कई जेस्चर आधारित मोड भी दिए गए हैं जिसका लक्ष्य स्मार्टफोन को ज़्यादा आकर्षक बनाना है। जैसे स्क्रीन पर S उकेरने से एक ऊपर से नीचे तक एक आर्टिकल की तरह लंबा स्क्रीनशॉट कैद हो जाता है। एक उंगल से दो बार टैप करने पर स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है जबकि दो उंगलियों से स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी ओटीजी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा फोन में ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास सपोर्ट और एनएफसी सपोर्ट है।