अगर आप कम दाम में बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो बाज़ार में आपके पास ढेरों विकल्प हैं। अच्छी बात यह है कि बाज़ार में बढ़ती प्रतिद्वंदिता के बीच ग्राहकों के पास विकल्पों की कमी नहीं है। और अच्छी परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन को आसानी से खरीदा जा सकता है।
हमने आपको
7,000 रुपये से कम कीमत वाले शानदार बजट स्मार्टफोन के बारे में बताया है। इसके अलावा हमने आपको
4 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन,
तूफानी प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन की जानकारी भी दी। आज हम आपको बताएंगे उन बजट स्मार्टफोन के बारे में जो बेहतरीन बैटरी लाइफ देते हैं। ऐसा जरूरी नहीं कि बैटरी पर लिखी हुई एमएएच रेटिंग अच्छी बैटरी लाइफ की गारंटी हो। हमने आपके लिए उन स्मार्टफोन को खोजा है जो शानदार बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। हमने आपके लिए 2500एमएएच से 5000एमएएच की रेटिंग वाली बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन की सूची तैयार की है। हम आपको सिर्फ उन फोन (अच्छी बैटरी लाइफ के साथ) के बारे में बता रहे हैं जिनका हमने रिव्यू किया है। हमारे स्टैंडर्ड बैटरी टेस्ट से हमें यह पता चलता है कि किस फोन में असल इस्तेमाल के समय कैसी बैटरी लाइफ मिलती है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए 10,000 रुपये से कम कीमत में सबसे बेहतर बैटरी बैकअप वाले पांच फोन का चुनाव किया है।
शाओमी रेडमी नोट 44100 एमएएच की बैटरी वीडियो लूप टेस्ट में 15 घंटे 10 मिनट तक चली। यह इस क्षमता की बैटरी के लिए बेहतरीन है। आम इस्तेमाल में फोन की बैटरी दो दिन तक चली। ज़्यादा इस्तेमाल करने पर करीब 30 घंटे। कमज़ोर मोबाइल या वाई-फाई नेटवर्क में हैंडसेट की कनेक्टिविटी क्षमता वाकई में सराहनीय है। हमें
रिव्यू के लिए हैंडसेट का रिटेल बॉक्स नहीं दिया गया था। इसलिए हम फोन की बैटरी को चार्ज होने में लगने वाले वक्त पर कुछ नहीं कहेंगे। हालांकि, इसमें क्विक चार्जिंग के लिए सपोर्ट नहीं है जो प्राइस रेंज में स्वागत योग्य फ़ीचर होता।
रेडमी नोट 4 एक बेहतरीन पैकेज है। लेकिन हाइब्रिड सिम स्लॉट, क्विक चार्जिंग सपोर्ट का ना होना और बहुत ज़्यादा प्रीलोडेड ऐप्स जैसी कमियां खटकती हैं। हमारा मानना है कि रेडमी नोट 4 अपने सेगमेंट या थोड़े महंगे रेंज वाले स्मार्टफोन को मज़बूत चुनौती देगा। डिज़ाइन, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन चैंपियन है। जिन यूज़र को बजट में बड़े डिस्प्ले और अच्छी बैटरी लाइफ वाला फोन चाहिए, उनके लिए रेडमी नोट 4 अच्छा विकल्प है।
4100 एमएएच की बैटरी के साथ आने वाला
रेडमी 3एस प्राइम भी एक अच्छा विकल्प है।
लेनोवो के6 पावरके6 पावर की 4000 एमएएच की बैटरी हमारे वीडियो लूप टेस्ट में 14 घंटे 30 मिनट तक चली। रेडमी 3एस प्राइम की 4100 एमएएच की बैटरी टेस्ट में 14 घंटे 50 मिनट तक चली थी। गौर करने वाली बात है कि
लेनोवो के6 पावर फुल-एचडी स्क्रीन के साथ आता है। वहीं, रेडमी 3एस प्राइम में एचडी स्क्रीन है। बहुत ज़्यादा इस्तेमाल के बाद भी लेनोवो के6 पावर की बैटरी आसानी से एक दिन तक चल गई, इसे अच्छा कहा जाएगा। आपको पावरसेवर मोड भी मिलेगा जिसकी मदद से आप बैटरी लाइफ बढ़ा पाएंगे। के6 पावर को पावर बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर पाने की सुविधा बेहतरीन है। हालांकि, हम चाहते हैं कि इस डिवाइस में फास्ट चार्ज़िंग की सुविधा होती तो अच्छा होता। क्योंकि फोन की बैटरी को पूरा चार्ज होने में करीब तीन घंटे लगे।
9,999 रुपये वाला लेनोवो के6 पावर कई भरोसेमंद फ़ीचर के साथ आता है। छोटी-छोटी बारीकियों पर ध्यान देने के लिए हम लेनोवो की तारीफ करेंगे। मेटल बॉडी प्रीमियम होने का एहसास देता है और फिंगरप्रिंट स्कैनर बोनस की तरह है। वाइब यूआई रिव्यू के दौरान बेहद ही स्मूथ था। स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दैनिक इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से सक्षम है। हालांकि, चुनौती को देखते हुए लेनोवो के6 पावर का कैमरा थोड़ा कमज़ोर है। इससे कई लोगों को निराशा होगी। इसमें कोई दोमत नहीं कि बैटरी लाइफ और डिस्प्ले फोन के सबसे बेहतरीन फ़ीचर हैं।
रिव्यूकूलपैड नोट 5 लाइटकूलपैड नोट 5 लाइट में 2500 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। इसमें मीडियाटेक 6735 प्रोसेसर है और सामान्य इस्तेमाल के साथ फोन बैटरी एक दिन चल जाती है। हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में, फोन की बैटरी ने 9 घंटे और 7 मिनट तक साथ दिया। करीब एक घंटे तक जीपीएस नेविगेशन के दौरान 20 प्रतिशत की बैटरी खर्च हो गई लेकिन फोन बहुत ज़्यादा गर्म नहीं हुआ, जो कि एक अच्छा संकेत है। बैटरी डिसचार्ज होने की स्थिति में बॉक्स में आने वाला 7.5 वाट का चार्जर करीब दो घंटे और आधे घंटे में फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।
नोट 5 लाइट की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। 3 जीबी रैम और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में एकमात्र खामी मीडियाटेक प्रोसेसर है जिससे फोन धीमा चलता है। लेकिन अगर आप शाओमी की फ्लैश सेल में अपनी किस्मत आजमा कर थक चुके हैं तो, नोट 5 एक अच्छा किफ़ायती विकल्प है।
रिव्यूअसूस ज़ेनफोन मैक्स (2016)ओरिजिनल असूसआसुस ज़ेनफोन मैक्स (लूप टेस्ट में इसकी बैटरी 25 घंटे तक चली थी) स्मार्टफोन आने के कुछ महीनों बाद ही लॉन्च हुए
असूस ज़ेनफोन मैक्स (2016) की बैटरी ने हमारे लूप टेस्ट में 18 घंटे से ज्यादा साथ दिया। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जिसकी बैटरी बेहतरीन हो तो पहला ज़ेनफोन मैक्स भी एक विकल्प है।
असूस ज़ेनफोन मैक्स (2016) के जरिए निश्चित तौर पर कंपनी की कोशिश अपने बेस्ट-सेलिंग प्रोडक्ट से ज्यादा ग्राहक बटोरने की है। नए फोन में परफॉर्मेंस पहले की अपेक्षा बेहतर हुई है जबकि बैटरी लाइफ और कैमरा पहले की तरह ही शानदार काम करते हैं। हालांकि, बैटरी लाइफ ओरिजिनल फोन से थोज़ा कम है लेकिन यह ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अब भी पर्याप्त है।
रिव्यूमोटो ई3 पावरमोटोरोला के इस फोन का नाम ही बैटरी क्षमता से प्रेरित लगता है। यह 3500 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा, यानी आपको एक दिन में ही बैटरी खत्म हो जाने की टेंशन से मुक्ति मिल जाएगी। बड़ी बैटरी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस फोन में 10 वॉट का रैपिड चार्जर दिया है। एक बार फुल चार्ज करने पर
मोटो ई3 पावर बैटरी गंभीर काम करने के दौरान एक दिन आसानी से चल जाती है। इसके बारे में दावा किया गया है कि मात्र 15 मिनट तक चार्ज करने पर 5 घंटे तक बैटरी लाइफ मिल जाएगी। बता दें कि हमने इस फोन का विस्तृत रिव्यू नहीं किया है।