प्रोसेसर हैंडसेट की जान होते हैं। मशीनी भाषा में यह स्मार्टफोन का सबसे अहम कलपुर्जा है। स्मार्टफोन की क्षमता प्रोसेसर, रैम और ओएस पर आधारित होती है। ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने से पहले ग्राहकों के लिए उसके प्रोसेसर के बारे में भी जानना बेहद ही अहम है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्रोसेसर की परफॉर्मेंस का अनुमान आमतौर पर कोर से लगाया जाता है। प्रोसेसर में जितने ज्यादा कोर होंगे परफॉर्मेंस उतनी बेहतर होने की संभावना है। आज की तारीख में एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए क्वालकॉम के प्रोसेसर को सबसे बेहतर माना जाता है। क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्पैनड्रैगन 835 है। जब कंपनी ने प्रोसेसर पेश कर दिया तो स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां इसे अपने हैंडसेट का हिस्सा बनाने में कैसे पीछे रहतीं। सैमसंग गैलेक्सी एस8 इस प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे पहला स्मार्टफोन है। आइए आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं जो स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और सैमसंग गैलेक्सी एस8+वैसे, तो भारत में ये दोनों स्मार्टफोन
एक्सीनॉस 8895 चिपसेट के साथ आते हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह फोन
स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आता है। मजबूत प्रोसेसर को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन हैंडसेट में 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं,
Samsung Galaxy S8+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। कंपनी ने इन्हें इनफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल के 'डुअल पिक्सल' रियर कैमरे हैं। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। Galaxy S8 और Galaxy S8+ में क्रमशः 3000 एमएएच और 3500 एमएएच की बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत भारत में 57,900 रुपये रखी गई है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8+ को 64,900 रुपये में बेचा जाएगा।
शाओमी मी 6शाओमी ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
शाओमी मी 6 को पेश कर दिया।
Xiaomi Mi 6 की सबसे अहम खासियतों में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और डुअल रियर कैमरा सेटअप हैं।
चीनी मार्केट में शाओमी मी 6 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये) है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 2,899 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) में मिलेगा। Xiaomi Mi 6 में कंपनी ने 5.15 इंच का डिस्प्ले दिया है। फोन 3डी ग्लास फ़ीचर से लैस है जो फोन को प्रीमियम एहसास देता है। फोन के किनारे स्टेनलेस स्टील के बने हैं। हैंडसेट में 2.45 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इतना साफ है कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। संभव है कि स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ यह भारत में आने वाला पहला स्मार्टफोन हो।
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियमसोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम में 5.5 इंच का ट्रिल्युमिनस एचडीआर डिस्प्ले है जो 4के (2160 x 3840) रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर (एक्स16 एलटीई मॉडम के साथ गीगाबिट एलटीई स्पीड) और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू है। 4 जीबी रैम है। इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी के नए मोशन आई कैमरा सिस्टम के साथ आता है। सोनी की रणनीति को देखते हुए हम इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। सोनी के इस स्मार्टफोन को
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया गया था।
शार्प एक्वॉस आरशार्प एक्वॉस आर में 5.3 इंच डब्ल्यूक्वाडएचडी (2560 x 1440 पिक्सल) आईजीज़ेडओ डिस्प्ले दिया हो जो एचडीआर 10 सपोर्ट से लैस है। एक्वॉस आर में स्नैपड्रैगन 835 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। शार्प एक्वॉस आर में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। यह फोन मेटल का बना है। अफसोस इस बात है कि इस स्मार्टफोन को भारत में शायद ही लॉन्च किया जाए।