कूलपैड ने इसी साल मार्च में अपना नोट 5 लाइट स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में
लॉन्च किया था। चीनी कंपनी ने अब बुधवार को कूलपैड नोट 5 लाइट स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट पेश कर दिया है। 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ कूलपैड नोट 5 लाइट एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि अभी 16 जीबी वेरिएंट अमेज़न इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है।
कूलपैड ने नए 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,199 रुपये रखी है। याद दिला दें कि मार्च में लॉन्च हुए 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी इसी कीमत के साथ उपलब्ध कराया था। नया वेरिएंट भी गोल्ड, रॉयल गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। अमेज़न इंडिया से फोन खरीदने पर 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
डुअल सिम वाला कूलपैड नोट 5 लाइट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735सीपी चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली 720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसके साथ मौज़ूद है डुअल एलईडी फ्लैश। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि फोन में फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर मौज़ूद है।
कूलपैड नोट 5 लाइट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर सकेंगे। हैंडसेट में यूएसबी ओटीजी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। पावर देने के लिए मौज़ूद है 2500 एमएएच की बैटरी। इसके बारे में 200 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन 145.3x72.3x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 148 ग्राम।