चीनी स्मार्टफोन निर्माता Coolpad ने अपने 3 स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। इनमें से एक स्मार्टफोन पहले से बजट रेंज में शामिल था लेकिन कंपनी ने बाकी दो मिडरेंज फोन की कीमत में कटौती कर उन्हें भी बजट स्मार्टफोन की श्रेणी में ला दिया है। बजट सेगमेंट में बेहतर हार्डवेयर वाले फोन के लिए जानी जाने वाली कंपनी Cool1 Dual (4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज) पर 6,000 रुपये की छूट लेकर आई है। वहीं, इसी स्मार्टफोन (3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट) पर कंपनी ने 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है।
इसके अलावा कंपनी ने अपने दो अन्य फोन Coolpad Note 5 और Coolpad Note 5 Lite के दाम भी घटाए हैं। कूलपैड इन स्मार्टफोन पर क्रमश: 4,000 रुपये और 3,000 रुपये की छूट दे रही है। आइए ऑफर के बारे में जानें
कूलपैड कूल1 डुअल
जानकारी दी गई है कि
कूलपैड कूल1 के 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की पुरानी कीमत 14,999 रुपये थी। अब ग्राहक इस फोन को 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट पहले 11,999 रुपये में बिकता था। अब यह फोन आप 7,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
कूलपैड कूल1 डुअल स्मार्टफोन को भारत में दिसंबर 2016 में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। यह एफ/ 2.0 अपर्चर, फेज़-डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, 720 पिक्सल स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कूलपैड कूल1 डुअल में दो सिम (नैनो + नैनो) इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एमएसएम8976 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
कूलपैड नोट 5
कूलपैड नोट 5 की कीमत जहां 11,999 रुपये थी, लेकिन छूट के बाद आप इस फोन को 7,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। फ्रंट कैमरा ब्यूटिफिकेशन फ़ीचर से लैस है। मेटल यूनीबॉडी वाले इस फोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। वन टच फ़ीचर के साथ इसमें मात्र 0.5 सेकेंड में स्मार्टफोन अनलॉक करने का दावा किया गया है। यह गेसचर शॉर्टकट को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह फोन में इस्तेमाल किए जा रहे सभी 4जी बैंड को सपोर्ट करता है। यह 4जी वीओएलटीई फ़ीचर से लैस है।
कूलपैड नोट 5 लाइट
कूलपैड नोट 5 लाइट पहले 8,999 रुपये कीमत में उपलब्ध था। दाम घटने के बाद यह फोन 5,999 रुपये में आप खरीद पाएंगे। इस हैंडसेट की अहम खासियतों में से एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ फ्लैश भी दिया गया है।
नाम से साफ है कि यह कूलपैड नोट 5 का कमज़ोर वर्ज़न है। डुअल सिम वाला कूलपैड नोट 5 लाइट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735सीपी चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली 720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसके साथ मौज़ूद है डुअल एलईडी फ्लैश। फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर मौज़ूद है।