अगर आप फोन से हैवी गेमिंग या मल्टी टास्किंग करते हैं तो आपके लिए 16GB रैम वाले ऑप्शन ज्यादा बेहतर साबित होंगे।
अगर आप फोन से हैवी गेमिंग या मल्टी टास्किंग करते हैं तो आपके लिए अधिक रैम वाले ऑप्शन ज्यादा बेहतर साबित होंगे। आज हम भारतीय बाजार में मौजूद 16GB RAM वाले स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे हैं। इस लिस्ट में Vivo X Fold 5, Samsung Galaxy Z Fold 7, Google Pixel 9 Pro Fold, OnePlus 13R और iQOO Neo 10 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं जो कि सबसे ज्यादा रैम प्रदान करते हैं। यहां हम आपको भारतीय बाजार में मौजूदा 16GB RAM से लैस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo X Fold 5
Vivo X Fold 5 के 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये है। X Fold 5 में 8.03 इंच की AMOLED की इनर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2480 × 2200 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं 6.53 इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2748 × 1172 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
Samsung Galaxy Z Fold 7
Samsung Galaxy Z Fold 7 के 12GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,86,999 रुपये है। Galaxy Z Fold 7 में 8 इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,856x2,160 पिक्सल, 374ppi पिक्सल डेंसिटी और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनस है। वहीं 6.5 इंच की फुल HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,520 पिक्सल, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो और 422ppi पिक्सल डेंसिटी है।
Google Pixel 9 Pro Fold
Google Pixel 9 Pro Fold के 16GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 1,29,999 रुपये है। Pixel 9 Pro Fold में 8 इंच LTPO OLED Super Actua Flex इनर डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2,076x2,152 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं 6.3 इंच की OLED Super Actua डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,424 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
iQOO Neo 10
iQOO Neo 10 के 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,998 रुपये है। iQOO Neo 10 में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 144Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
OnePlus 13R
OnePlus 13R के 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,997 रुपये है। 13R में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2780x1264 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15.0 पर काम करता है। कैमरा सेटअप के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन