अमेरिका में प्रेसिडेंट Donald Trump के कई देशों पर टैरिफ लगाने का बहुत से मार्केट्स और प्रोडक्ट्स पर असर पड़ा है। नए टैरिफ के असर से बचने के लिए Apple ने पिछले कुछ दिनों में पांच विमानों में भरकर बड़ी संख्या में iPhones और अन्य प्रोडक्ट्स को अमेरिका भेजा है।
एक मीडिया
रिपोर्ट में वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नए टैरिफ के बावजूद भारत या अन्य देशों में एपल की रिटेल सेल्स बढ़ाने की योजना नहीं है। टैरिफ के असर से बचने के लिए कंपनी भारत और चीन जैसे अपने बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब से इनवेंटरी को अमेरिका भेज रही है। एपल को नया टैरिफ लागू होने से पहले स्टॉक जमा करने से प्राइसेज को बरकरार रखने में सहायता मिली है। एक सूत्र ने बताया, "कम इम्पोर्ट ड्यूटी पर पहुंचे डिवाइसेज से कंपनी को यह असर कम करने में सहायता मिलेगी। हालांकि, नई शिपमेंट्स के लिए कंपनी को अधिक टैरिफ चुकाना होगा।"
एपल के iPhones जैसे प्रोडक्ट्स के लिए अमेरिका एक प्रमुख मार्केट है। कंपनी अधिक कॉस्ट का भार कस्टमर्स पर डालने से बचने की कोशिश में है। एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn ने भारत में पिछले वर्ष लगभग 1.2 करोड़ आईफोन्स की असेंबलिंग की थी। इस वर्ष फॉक्सकॉन की योजना आईफोन की लगभग तीन करोड़ यूनिट्स की असेंबलिंग करने की है। फॉक्सकॉन की कर्नाटक में बेंगलुरु के निकट फैक्टरी में मैन्युफैक्चरिंग का ट्रायल किया जा रहा है। देश में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना के पहले चरण के लिए यह ट्रायल हो रहा है। इस ट्रायल में यह जांच की जा रही है कि यह एपल के कड़े मापदंडों को पूरा करने के साथ यह फैक्टरी बड़ी संख्या में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग कर सकती है या नहीं।
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि
एपल की योजना देश में AirPods, MacBook और iPad की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू करने की है। एपल की योजना फॉक्सकॉन के हैदराबाद के प्लांट में एक्सपोर्ट के लिए AirPods की मैन्युफैक्चरिंग करने की है। कंपनी ने चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा शिफ्ट करने की योजना बनाई है। देश में कंपनी के वायरलेस ईयरफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग इसमें एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Display,
Sensor,
Demand,
Market,
Apple,
Tax,
Import,
Devices,
IPhone,
Manufacturing,
Ipad,
Donald Trump,
Laptop,
America,
Sales,
Factory,
Prices