ऐप्पल के सीईओ टिम कुक 4 दिन के भारत दौरे पर हैं। इस बीच शुक्रवार को कुक ने कहा, कि मैं भारत को ऐतिहासिक नजर से देख रहा हूं और हम यहां हजारों सालों के लिए हैं। उन्होने कहा फिलहाल उन्हें ऐसा लगरहा है जैसे भारत से उनका कोई संबंध है।
एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कुक ने कहा, ''भारत एक कूटनीतिक देश है। हम भारत में एक लंबी पारी खेलने की सोच रहे हैं। हम यहां अगले कई हजार सालों के लिए हैं। हम सबसे ज्यादा नहीं बल्कि सबसे बेहतर देने की सोच रहे हैं। हम कभी भी ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं बनाएंगे जिस पर हम गर्व ना कर सकें। ''
उन्होंने आगे बताया, ''भारत में रिटेल बिक्री के लिए ऐप्पल का भविष्य काफी अच्छा है। हम यहां पर इस्तेमाल किए जा चुके फोन नई वारंटी के साथ बेचेंगे। ''
चीन के बारे में पूछने पर कुक ने कहा, ''भारत, चीन से बहुत अलग है।'' उन्होंने कहा कि बेंगलुरू में ऐप्स डेवलेपमेंट फैसिलिटी और हैदराबाद में मैप्स डेवलेपमेंट सेंटर खोलने की घोषणा करना तो सिर्फ एक शुरुआत है।
4जी पर बात करते हुए टिम कुक ने कहा, ''4जी के बाद आप एक ऐसी भरोसेमेंद सिग्नल क्वालिटी देखेंगे जोकि भारत की समृद्धि के लिए बेहद जरूरी है। ''
ऐप्पल सीईओ ने बताया, ''हम भारत में ऐप्पल पे लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।'' ऐप्पल पे एक मोबाइल पेमेंट और डिजिटल वॉलेट सर्विस है जिससे यूजर ऐप्पल डिवाइस के जरिए ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं।
कुक के मुताबिक, ''इससे बेहतक कुछ नहीं होता जब आपके पड़ोसी आपसे कहते हैं कि आपको ऐप्पल प्रोडक्ट खरीदना चाहिए। यह सबसे बेहतरीन मार्केटिंग का उदाहरण होता है। ''
इससे पहले कुक ने गुरुवार को कानपुर में गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच देखा। आईपीएल अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने उन्हें ग्रीन पार्क स्टेडियम में आमंत्रित किया था।
शुक्रवार को वो सबसे पहले दिल्ली स्थित एप्पल के कॉरपोरेट कार्यालय गए, जहां एप्पल इंडिया के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। दोपहर को झुलसा देने वाली गर्मी और चुभती धूप के बीच कुक गुड़गांव के डीएलएफ गैलेरिया में स्थिति एप्पल स्टोर में गए।
उन्होंने एनडीटीवी के साथ बातचीत में बताया, ''आज सुबह मैं एक स्टोर में गया और मैंने वहां जो कुछ देखा उससे मैं बहुत खुश हूं।''
उन्होंने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक सोनी सिक्स चैनल से मैदान में एक साक्षात्कार में कहा, "इस गर्मी में (मैच) देखना काफी कठिन है। लेकिन क्रिकेट देखना रोमांचक है।"
भारत में अपने अनुभव के बारे में कुक ने कहा, "यहां की प्रतिभा आश्चर्यजनक है।"
ऐप्पल सीआईओ शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
Apple,
Apple Music,
Apple Pay,
Apple Watch,
India,
Internet,
iPads,
iPhones,
Mac,
Mobiles,
Tablets,
Tim Cook,
Wearables