ऐप्पल अगले कई हजार सालों तक भारत में रहेगी: टिम कुक
ऐप्पल के सीईओ टिम कुक 4 दिन के भारत दौरे पर हैं। इस बीच शुक्रवार को कुक ने कहा, कि मैं भारत को ऐतिहासिक नजर से देख रहा हूं और हम यहां हजारों सालों के लिए हैं। उन्होने कहा फिलहाल उन्हें ऐसा लगरहा है जैसे भारत से उनका कोई संबंध है।