अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के iPhone की 20वीं एनिवर्सरी के लिए एक स्पेशल एडिशन आईफोन लॉन्च किया जा सकता है। यह iPhone Pro मॉडल होने की संभावना है। इसे एपल के फोल्डेबल iPhone के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ वर्षों में आईफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
Bloomberg के रिपोर्टर Mark Gurman ने अपने साप्ताहिक Power On न्यूजलेटर में बताया है कि एपल ने आईफोन की 20वीं एनिवर्सरी के लिए ग्लास पर फोकस्ड डिजाइन वाला Pro मॉडल और फोल्डेबल
आईफोन लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही Gurman ने कहा है कि इन आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में नहीं बल्कि चीन में की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले दो वर्षों तक अमेरिका में बेचे जाने वाले आईफोन्स के सभी मॉडल्स की कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग नहीं कर सकेगी। Gurman का कहना है, "आईफोन की क्वालिटी के लिहाज से भारत में मैन्युफैक्चरिंग वाले आईफोन्स चीन के समान हैं।"
आईफोन की 20वीं एनिवर्सरी वाले मॉडल में नए कंपोनेंट्स और मैन्युफैक्चरिंग के अलग तरीकों की जरूरत होगी। इस वजह से एपल के लिए इन आईफोन्स की चीन से बाहर मैन्युफैक्चरिंग करना मुश्किल है। भारत में
एपल ने पिछले वित्त वर्ष में 22 अरब डॉलर (लगभग 1,89,412 करोड़ रुपये) के iPhones की मैन्युफैक्चरिंग की है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में भारत में आईफोन्स की असेंबलिंग में लगभग 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इससे कंपनी के चीन से मैन्युफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा शिफ्ट करने की योजना का संकेत मिल रहा है। आईफोन्स की कुल मैन्युफैक्चरिंग में से लगभग 20 प्रतिशत भारत में हो रही है। इससे यह पता चल रहा है कि एपल और इसके सप्लायर्स देश में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। पिछले वित्त वर्ष में भारत से स्मार्टफोन्स के एक्सपोर्ट में आईफोन की हिस्सेदारी लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये की थी।
एपल के चीन में सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर कोरोना के दौरान लॉकडाउन की वजह से बड़ा असर पड़ा था। इसके बाद कंपनी ने चीन से अपनी मैन्युफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा भारत और कुछ अन्य देशों में शिफ्ट करने की योजना बनाई थी। भारत में आईफोन्स की सबसे अधिक असेंबलिंग एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn की फैक्टरी में होती है। इसके अलावा Tata Group की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी आईफोन्स की असेंबलिंग करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Processor,
Sensor,
Demand,
Market,
Apple,
IPhone,
Manufacturing,
Foxconn,
Incentive,
Government,
Factory,
MacBook,
Prices