Amazon Prime Day 2023 सेल का पहला दिन खत्म हो गया है और आज इसका फायदा उठाने का दूसरा और आखिरी दिन है। सेल आज आधी रात तक चलेगी। ई-कॉमर्स दिग्गज इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, घरेलू अप्लायंसेस के साथ-साथ कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट देने का दावा कर रहा है। अगर आप इस सेल के दौरान एक स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं, जिसमें 6000mAh बैटरी हो और अमेजन की इस सेल में सस्ता मिल रहा हो, तो हम आपको यहां उन सभी स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Samsung, Realme, Tecno और itel के स्मार्टफोन शामिल हैं।
अमेजन सेल के दौरान कई स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। फोन की कीमतों में कटौती के साथ आप कुछ अन्य ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं, जैसे बैंक कार्ड डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर। ICICI और SBI बैंक के कार्ड पर आप 10 प्रतिशत (मैक्सिमम कैप के साथ) की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं।
नोट: Amazon Prime Day 2023 सेल केवल प्राइम मेंबर्स के लिए है। यदि आप पहले से ही प्राइम सदस्य नहीं हैं, तो आपको इस सेल का फायदा उठाने के लिए पहले प्राइम सर्विस लेनी होगी। सब्सक्रिप्शन 299 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। एक प्लान 599 रुपये (3 महीनों के लिए) का भी है। यदि आप पूरे साल के लिए मेंबरशिप लेना चाहते हैं, तो आपको 1,499 रुपये का भुगतान करना होगा। Amazon उन यूजर्स के लिए 30-दिन का फ्री ट्रायल भी दे रहा है, जो इस मेंबरशिप को पहली बार ले रहे हैं।
Amazon Prime Day 2023 Sale: Smartphones With 6000mAh Battery
Samsung Galaxy M14 5G
6000mAh बैटरी के साथ आने वाला
Samsung Galaxy M14 5G दो वेरिएंट में आता है। इसके 4GB रैम और 128GB वेरिएंट को Amazon Prime Day सेल के दौरान 14,490 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि अपने बजट में मात्र 1,000 रुपये और डालकर 15,490 रुपये में आप इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन को किसी भी बैंक के कार्ड के जरिए खरीदने पर 2,000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कराने पर मैक्सिमम 14,100 रुपये का ऑफ मिल सकता है।
यहां से खरीदें:
14,490 रुपये Samsung Galaxy M34 5G
Samsung Galaxy M34 5G भी दो वेरिएंट में आता है। इसे लॉन्च के बाद पहली बार अमेजन सेल के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके 6GB रैम और 128GB वेरिएंट को सेल में 18,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन को भी किसी भी बैंक के कार्ड के जरिए खरीदने पर 2,000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कराने पर मैक्सिमम 19,949 रुपये का ऑफ मिल सकता है।
यहां से खरीदें:
18,999 रुपये Realme Narzo 50A
Realme Narzo 50A के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसे 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, स्मार्टफोन पर किसी प्रकार का कार्ड ऑफर और एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है। फिर भी, यदि आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो आपको मैक्सिमम 9,400 रुपये का ऑफ मिल सकता है।
यहां से खरीदें:
9,999 रुपये Itel P40
Itel P40 कुल तीन वेरिएंट में आता है। इसके 2GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 6,365 रुपये और 7,270 रुपये में बेचा जा रहा है। बैंक कार्ड के जरिए अलग से 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है। पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर मैक्सिमम 6,900 रुपये की वैल्यू मिल सकती है।
यहां से खरीदें:
5,999 रुपये Tecno POVA 4
Tecno POVA 4 भी 6,000mAh बैटरी से लैस आता है। इसके केवल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल आता है, जिसकी कीमत अमेजन सेल के दौरान 11,999 रुपये है। यदि आप इसे खरीदते हुए ICICI या SBI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते है, तो आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन पर 6 महीने की No Cost EMI ऑपशन भी मिल रहे हैं। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 11,350 रुपये तक की वैल्यू हासिल की जा सकती है।
यहां से खरीदें:
11,999 रुपये