चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Itel को कम प्राइस वाले हैंडसेट लाने के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने 10,000 रुपये से कम के प्राइस में कुछ स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस महीने की शुरुआत में Itel S23 के 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को देश में 8,799 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने मार्च में Itel P40 और Itel A60 पेश किए थे। Itel ने भारत में A60 का अपग्रेडेड वर्जन Itel A60s लॉन्च करने की तैयारी की है।
ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इस
स्मार्टफोन की लिस्टिंग में इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस के साथ ही इसके संभावित प्राइस का भी संकेत दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8 GB का RAM होगा। इसमें 'मेमोरी फ्यूजन' टेक्नोलॉजी के जरिए 4 GB का वर्चुअल RAM शामिल है। एमेजॉन पर इसकी लिस्टिंग में बताया गया है कि यह देश का पहला 7,000 रुपये से कम प्राइस वाला 8 GB के RAM वाला स्मार्टफोन होगा। इससे इस स्मार्टफोन के 7,000 रुपये से कम के प्राइस में होने का संकेत मिल रहा है। हालांकि, इसमें यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM में वर्चुअल RAM की क्षमता को शामिल किया गया है।
इस लिस्टिंग में दी गई स्मार्टफोन की इमेजेज से इसमें एक रेक्टैंगुअलर मॉड्यूलर में डुअल रियर कैमरा के साथ LED फ्लैश दिख रहा है। इसका फ्रंट कैमरा वॉटरड्रॉप स्टाइल में डिस्प्ले के ऊपर है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इसमें 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
Itel की वेबसाइट पर इसके 128 GB की स्टोरेज में उपलब्ध होने की भी जानकारी दी गई है। इसमें 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले और 5,000 mAh की बैटरी होगी जो 10 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके डुअल रियर कैमरा में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसे ऑक्टाकोर का प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया गया है।
Itel A60s को चार कलर्स, Shadow Black, Sunshine Gold, Moonlit Violet और Glacier Green में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने इसकी लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी है। एमेजॉन पर इसकी लिस्टिंग से इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है। इससे बजट कैटेगरी में स्मार्टफोन्स रखने वाली कंपनियों को टक्कर मिल सकती है।