चुनिंदा Realme स्मार्टफोन जल्द ही ई-कॉमर्स साइट Amazon पर मिलेंगे। यह जानकारी रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने गुरुवार को दी। आमतौर पर इस कंपनी के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर मिलते हैं। माधव सेठ के ट्वीट से इशारा मिलता है कि शुरुआत में रियलमी के पांच स्मार्टफोन अमेज़न पर उपलब्ध कराए जाएंगे। आने वाले दिनों में फोन की संख्या और बढ़ सकती है। इस बीच Realme भारतीय मार्केट में अपना किफायती फोन Realme C3 को लाने वाली है। रियलमी सी3 को 6 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
माधव सेठ ने
ट्वीट करके ऐलान किया कि 31 जनवरी 2020 से Realme C2 (3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट),
Realme 5 Pro,
Realme XT,
Realme X और
Realme 5 को Amazon पर बिकेंगे। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि सेल कब से शुरू होगी।
देखा जाए तो रियलमी सी2 और रियलमी एक्स के अलावा बाकी तीनों फोन को बीते चार-पांच महीनों में भारतीय मार्केट में उतारा गया था।
बता दें कि
Realme अपने रियलमी सी2 हैंडसेट के 3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट को 7,499 रुपये में बेचती है। यह फोन डायमंड ब्लू, डायमंड ब्लैक, डायमंड रूबी और डायमंड सेफायर रंग में उपलब्ध है।
दूसरी तरफ, रियलमी 5 प्रो की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। फोन के दाम में
हाल ही में कटौती की गई थी। इस फोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन का सबसे महंगा वेरिेएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है और इसका दाम 15,999 रुपये है।
Realme XT की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 18,999 रुपये में बेचा जाता है।
Amazon पर रियलमी एक्स को भी उपलब्ध कराया जाएगा। रियलमी एक्स की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। यह दाम 4 जीबी + 128 जीबी मॉडल का है। फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 19,999 रुपये का है। इसके अलावा ग्राहक रियलमी 5 का शुरुआती वेरिएंट 8,999 रुपये का है। सबसे महंगा मॉडल 10,999 रुपये का है।
Realme.com, Flipkart और Amazon के अलावा रियलमी के स्मार्टफोन देशभर में कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स में भी बिकते हैं।