Xiaomi ने अपने नए स्मार्ट होम प्रोडक्ट की लिस्ट में एक और नाम जोड़ दिया है। कंपनी ने चीन में Mijia Ultra-Efficient Standing Air Conditioner (3HP) को लॉन्च कर दिया है। यह नया फ्लोर-स्टैंडिंग एसी उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जिन्हें तेज कूलिंग, हीटिंग और स्मार्ट कनेक्टिविटी की जरूरत होती है। एसी को Xiaomi के HyperOS Connect सिस्टम का सपोर्ट मिला है, जिससे यह Mijia ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।
Xiaomi Mijia Ultra Efficient Standing AC 3HP की कीमत 4,999 युआन (लगभग 59,300 रुपये) रखी गई है, लेकिन सरकार की सब्सिडी के बाद यह 3,999 युआन (लगभग 47,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है। नया मॉडल फिलहाल JD.com पर बिक्री के लिए
उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तरह आते हैं। पिछले मॉडल्स की तुलना में इस बार एयरफ्लो को लेकर बड़ा अपग्रेड मिला है। जहां पहले जनरेशन में 1,200m³/h एयरफ्लो मिलता था, वहीं अब यह 1,752m³/h तक पहुंच चुका है। साथ ही, इसका एयर आउटलेट एरिया अब 2,600cm² हो गया है, जो कि पिछले मॉडल से 117% ज्यादा है। 181mm का बड़ा आउटलेट और 115 डिग्री वाइड स्विंग एंगल इसे बड़े या अजीब शेप वाले रूम्स के लिए भी परफेक्ट बनाते हैं। कंपनी का दावा है कि यह 13 मीटर तक हवा फेंक सकता है।
एसी को Xiaomi के HyperOS Connect सिस्टम का सपोर्ट मिला है, जिससे यह
Mijia ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें शेड्यूलिंग, रियल-टाइम मेंटेनेंस अलर्ट और OTA अपडेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। Xiao AI वॉयस कंट्रोल सपोर्ट भी इसमें दिया गया है और 122 से ज्यादा सिस्टम चेक्स रिमोटली किए जा सकते हैं, जिससे इसकी सर्विसिंग और मेंटेनेंस आसान हो जाती है।
Xiaomi का यह
नया प्रोडक्ट एक्स्ट्रीम क्लाइमेट के लिए भी तैयार किया गया है। इसका आउटडोर यूनिट खुद कंपनी का डेवलप किया हुआ Xiao Jin Gang सिस्टम है, जो -32 डिग्री C से लेकर 60 डिग्री C तक की टेम्परेचर रेंज में काम कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 40 सेकंड में कूलिंग और 80 सेकंड में हीटिंग कर सकता है। इसके अंदर एक हाई-एफिशिएंसी कंप्रेसर और हीट एक्सचेंजर दिया गया है जो कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस देता है।
सेल्फ-क्लीनिंग सिस्टम भी इसमें पूरी तरह ऑटोमेटेड है। यह खुद ही फिन्स को फ्रीज करता है, फिर रिंस करता है और फिर 56 डिग्री C पर हीट ड्राई करता है ताकि अंदर के सभी बैक्टीरिया और फंगल पार्टिकल्स खत्म हो जाएं। इसका एयर फिल्टर 99% बैक्टीरिया को खत्म करने का दावा करता है, जिसमें E. coli और Staphylococcus जैसे कॉमन बैक्टीरिया शामिल हैं। जहां इनडोर यूनिट की ऊंचाई करीब 1868mm है, वहीं आउटडोर यूनिट का वजन 39kg है और इसका साइज 943 × 670 × 396mm है।