• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Xiaomi का नया स्टैंडिंग AC लॉन्च: 40 सेकंड में ठंडा करेगा रूम, सेल्फ क्लीनिंग भी शामिल! जानें कीमत

Xiaomi का नया स्टैंडिंग AC लॉन्च: 40 सेकंड में ठंडा करेगा रूम, सेल्फ क्लीनिंग भी शामिल! जानें कीमत

Xiaomi Mijia Ultra Efficient Standing AC 3HP की कीमत 4,999 युआन (लगभग 59,300 रुपये) रखी गई है, लेकिन सरकार की सब्सिडी के बाद यह 3,999 युआन (लगभग 47,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

Xiaomi का नया स्टैंडिंग AC लॉन्च: 40 सेकंड में ठंडा करेगा रूम, सेल्फ क्लीनिंग भी शामिल! जानें कीमत

Photo Credit: Xiaomi

ख़ास बातें
  • इसकी कीमत 4,999 युआन (लगभग 59,300 रुपये) रखी गई है
  • एसी को Xiaomi के HyperOS Connect सिस्टम का सपोर्ट मिला है
  • यह Mijia ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है
विज्ञापन
Xiaomi ने अपने नए स्मार्ट होम प्रोडक्ट की लिस्ट में एक और नाम जोड़ दिया है। कंपनी ने चीन में Mijia Ultra-Efficient Standing Air Conditioner (3HP) को लॉन्च कर दिया है। यह नया फ्लोर-स्टैंडिंग एसी उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जिन्हें तेज कूलिंग, हीटिंग और स्मार्ट कनेक्टिविटी की जरूरत होती है। एसी को Xiaomi के HyperOS Connect सिस्टम का सपोर्ट मिला है, जिससे यह Mijia ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। 

Xiaomi Mijia Ultra Efficient Standing AC 3HP की कीमत 4,999 युआन (लगभग 59,300 रुपये) रखी गई है, लेकिन सरकार की सब्सिडी के बाद यह 3,999 युआन (लगभग 47,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है। नया मॉडल फिलहाल JD.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तरह आते हैं। पिछले मॉडल्स की तुलना में इस बार एयरफ्लो को लेकर बड़ा अपग्रेड मिला है। जहां पहले जनरेशन में 1,200m³/h एयरफ्लो मिलता था, वहीं अब यह 1,752m³/h तक पहुंच चुका है। साथ ही, इसका एयर आउटलेट एरिया अब 2,600cm² हो गया है, जो कि पिछले मॉडल से 117% ज्यादा है। 181mm का बड़ा आउटलेट और 115 डिग्री वाइड स्विंग एंगल इसे बड़े या अजीब शेप वाले रूम्स के लिए भी परफेक्ट बनाते हैं। कंपनी का दावा है कि यह 13 मीटर तक हवा फेंक सकता है।

एसी को Xiaomi के HyperOS Connect सिस्टम का सपोर्ट मिला है, जिससे यह Mijia ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें शेड्यूलिंग, रियल-टाइम मेंटेनेंस अलर्ट और OTA अपडेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। Xiao AI वॉयस कंट्रोल सपोर्ट भी इसमें दिया गया है और 122 से ज्यादा सिस्टम चेक्स रिमोटली किए जा सकते हैं, जिससे इसकी सर्विसिंग और मेंटेनेंस आसान हो जाती है।

Xiaomi का यह नया प्रोडक्ट एक्स्ट्रीम क्लाइमेट के लिए भी तैयार किया गया है। इसका आउटडोर यूनिट खुद कंपनी का डेवलप किया हुआ Xiao Jin Gang सिस्टम है, जो -32 डिग्री C से लेकर 60 डिग्री C तक की टेम्परेचर रेंज में काम कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 40 सेकंड में कूलिंग और 80 सेकंड में हीटिंग कर सकता है। इसके अंदर एक हाई-एफिशिएंसी कंप्रेसर और हीट एक्सचेंजर दिया गया है जो कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस देता है।

सेल्फ-क्लीनिंग सिस्टम भी इसमें पूरी तरह ऑटोमेटेड है। यह खुद ही फिन्स को फ्रीज करता है, फिर रिंस करता है और फिर 56 डिग्री C पर हीट ड्राई करता है ताकि अंदर के सभी बैक्टीरिया और फंगल पार्टिकल्स खत्म हो जाएं। इसका एयर फिल्टर 99% बैक्टीरिया को खत्म करने का दावा करता है, जिसमें E. coli और Staphylococcus जैसे कॉमन बैक्टीरिया शामिल हैं। जहां इनडोर यूनिट की ऊंचाई करीब 1868mm है, वहीं आउटडोर यूनिट का वजन 39kg है और इसका साइज 943 × 670 × 396mm है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Acerpure Neo Series Smart TV 32, 43, 55, 65 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. भारतीय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai बना नंबर 1, WhatsApp को दे रहा टक्कर
  3. Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट फीचर्स वाला 560L फ्रेंट डोर रेफ्रिजरेटर लॉन्च, 10 दिन तक फ्रेश रहेगा खाना!
  4. Airtel के गजब ब्रॉडबैंड प्लान, 365 दिनों तक अनलिमिटेड इंटरनेट, फ्री TV चैनल, OTT के साथ वॉयस कॉलिंग का लाभ
  5. OnePlus Ace 6 के प्रोसेसर, बैटरी, फास्ट चार्जिंग का खुलासा, जानें सबकुछ
  6. Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G vs Samsung Galaxy M36 5G: तीनों में से आपके लिए कौन सा बेस्ट?
  7. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: 30 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 FE
  8. Poco F8 Ultra में हो सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 2K OLED डिस्प्ले
  9. Amazon की सेल में Samsung, OnePlus और कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स 30,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  10. India vs Pakistan Asia Cup Final 2025: कब और कहां ऑनलाइन देखें भारत बनाम पाकिस्तान मैच? यहां जानें सब कुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »