जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony के इमेज सेंसर्स की बिक्री 20 अरब यूनिट्स पर पहुंच गई है। स्मार्टफोन कैमरा के लिए इमेज सेंसर बनाने वाली Sony Semiconductor Manufacturing ने बताया है कि 1980 के दशक में ट्रांजिस्टर्स बनाने के बाद से स्मार्टफोन कैमरा के कारण उसके इमेज सेंसर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
कंपनी के प्रेसिडेंट, Yoshihiro Yamaguchi ने Nikkei Asia को बताया कि इमेज सेंसर्स की बड़ी संख्या में बिक्री में मोबाइल डिवाइसेज का महत्वपूर्ण योगदान है। पिछले पांच वर्षों में कंपनी के इमेज सेंसर्स की बिक्री दोगुनी होकर 10 अरब से 20 अरब यूनिट्स हो गई है।
स्मार्टफोन्स में कैमरों की संख्या बढ़ने से इस बिक्री में तेजी आई है। कुछ वर्ष पहले डुअल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स पेश किए गए। बहुत से स्मार्टफोन्स में चार कैमरा भी दिए जा रहे हैं। Yoshihiro ने बताया कि Sony Semiconductor Manufacturing के पास जापान में तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। कंपनी की योजना
व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाले डिवाइसेज, स्मार्ट ICT कैमरा, लेजर डिवाइसेज और डेटा सेंसर्स के लिए भी सेंसर्स की सप्लाई करने की है।
Sony का तीसरी तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट लगभग 73 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी की म्यूजिक सेगमेंट की सेल्स में बढ़ोतरी हुई है। Sony को गेमिंग सेगमेंट से भी अच्छा प्रॉफिट मिल रहा है। हालांकि, नॉर्थ अमेरिका में इसके इमेज सेंसर की डिमांड में कमी हुई है। कंपनी की PlayStation 5 की सेल्स 6.5 करोड़ यूनिट्स से ज्यादा हो गई है। हाल ही में कंपनी ने बताया था कि मार्च में समाप्त होने वाले वर्ष में उसका नेट रेवेन्यू 83 अरब डॉलर से अधिक का हो सकता है। इसके पिछले पूर्वानुमान से यह कुछ अधिक है।
सितंबर तिमाही में सोनी की प्लेस्टेशन 5 की सेल्स लगभग 38 लाख यूनिट्स की रही है। एंटरटेनमेंट से जुड़ा कंटेंट बनाने के साथ ही कंपनी अपने स्मार्टफोन कंपोनेंट्स की बड़े डिवाइसेज मेकर्स को सप्लाई भी करती है। इनमें अमेरिकी स्मार्टफोन मेकर Apple और चीन की Xiaomi शामिल हैं। हाल ही सोनी ने PlayStation 5 Pro को लॉन्च किया था। इसमें अपग्रेडेड GPU, एडवांस्ड रे-ट्रेसिंग और बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी के साथ PS 5 की तुलना में दोगुनी स्टोरेज मिलती है। PS 5 Pro में PS 5 की तुलना में हार्डवेयर में कुछ अपग्रेड हैं।