पिछले 13 वर्षों से माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े Scott Sutfin-Glowski ने अपने इस्तीफे के पीछे माइक्रोसॉफ्ट के इजरायली सेना के साथ क्लाउड वर्क को कारण बताया है
US के प्रेसिडेंट Donald Trump ने बताया है कि इजरायल और हमास शांति से जुड़ी योजना के लिए सहमत हो गए हैं
सॉफ्टवेयर मेकर Microsoft के एक सीनियर इंजीनियर ने इजरायली सेना के साथ कंपनी के बिजनेस करने के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। पिछले 13 वर्षों से माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े Scott Sutfin-Glowski ने अपने इस्तीफे के पीछे माइक्रोसॉफ्ट के इजरायली सेना के साथ क्लाउड वर्क को कारण बताया है।
CNBC की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी में अपने सहकर्मियों को लिखे एक मैसेज में Scott ने गाजा में चल रहे युद्ध की निंदा की है। इस मैसेज में कहा गया है, "गाजा में संघर्षविराम दो वर्षों के नरसंहार के बाद हो रहा है लेकिन अत्याचार, मानवाधिकारों के उल्लंघन, युद्ध अपराध और कब्जा जारी है।" माइक्रोसॉफ्ट में प्रिंसिपल सॉफ्टवेयर इंजीनियर, Scott ने अपने इस्तीफे में Associated Press की एक रिपोर्ट का हवाला दिया है। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि इजरायली सेना के पास माइक्रोसॉफ्ट के कम से कम 635 सब्सक्रिप्शंस हैं। Scott का दावा है कि इनमें से अधिकतर सब्सक्रिप्शंस अभी एक्टिव हैं।
इस बारे में माइक्रोसॉफ्ट ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है। पिछले महीने कंपनी ने गाजा में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले वर्कर्स के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का फैसला किया था। कंपनी के प्रेसिडेंट, Brad Smith ने यह स्पष्ट किया था कि ऑफिस के अंदर गाजा से जुड़े प्रदर्शनों में शामिल होने वाले वर्कर्स को बर्खास्त किया जाएगा। अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump ने गुरुवार को घोषणा की थी कि इजरायल और हमास शांति से जुड़ी योजना के पहले चरण के लिए सहमत हो गए हैं। इस युद्ध की शुरुआत दो वर्ष पहले हुए थी। अमेरिका की ओर से लगभग 200 सैनिकों को संघर्षविराम के समझौते को लागू करने में मदद के लिए इजरायल भेजा जा रहा है।
Business Insider की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि हाल ही में स्मिथ के ऑफिस में धरने पर बैठे चार वर्कर्स को कंपनी से निकालने के फैसले को उन्होंने सही करार दिया है। गाजा में हिंसा जारी रहने की वजह से माइक्रोसॉफ्ट के बहुत से वर्कर्स कंपनी को इजरायली सेना के साथ अपना टाई-अप समाप्त करने का निवेदन कर रहे थे। स्मिथ ने बताया था कि इजरायल की ओर से फिलिस्तीन के लोगों की निगरानी के लिए माइक्रोसॉफ्ट की टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के दावों की जांच के लिए कंपनी ने लॉ फर्म Covington & Burling को हायर किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन