जर्मनी की लग्जरी कार मेकर Mercedes-Benz को मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में भारत में सेल्स की ग्रोथ डबल-डिजिटल में रहने की उम्मीद है। देश के लग्जरी कार मार्केट में मर्सिडीज बेंज का पहला स्थान है। यह प्रीमियम कारों की बढ़ती डिमांड से फायदा उठाने की योजना बना रही है।
इस सप्ताह कंपनी ने देश में Maybach GLS 600 4MATIC SUV और AMG S 63 E Performance Edition को लॉन्च किया है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में मर्सिडीज की देश में बिक्री वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 18,123 यूनिट्स की रही थी। इस वर्ष जनवरी से मार्च के बीच कंपनी की बिक्री लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5,412 यूनिट्स की थी। देश में
कंपनी की यूनिट के VP, (सेल्स एंड मार्केटिंग), Lance Bennett ने बताया कि मर्सिडीज के टॉप-एंड मॉडल्स की मजबूत डिमांड है। उन्होंने कहा, "हमें इस फाइनेंशियल ईयर में भी सेल्स में डबल-डिजिट की ग्रोथ की उम्मीद है।" इस वर्ष मर्सिडीज की 12 कारों के लॉन्च करने की योजना है।
मर्सिडीज का कहना है कि Maybach GLS 600 4MATIC SUV और AMG S 63 E Performance Edition जैसी हाई-एंड लग्जरी कारों की बढ़ती डिमांड इस सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है। प्रीमियम व्हीकल सेगमेंट में 1.5 करोड़ रुपये और इससे अधिक के प्राइस वाले व्हीकल शामिल होते हैं। सेल्स बढ़ाने के लिए कंपनी EV पर भी जोर देगी।
देश में मर्सिडीज ने पहली इलेक्ट्रिक कार EQC लॉन्च की थी। इसके बाद से इसकी सेल्स में
EV की हिस्सेदारी बढ़कर लगभग चार प्रतिशत हो गई है। पिछले वर्ष फेस्टिव सीजन के दौरान मर्सिडीज ने कारों की रिकॉर्ड डिलीवरी की थी। इससे कस्टमर्स की ओर से मजबूत रिस्पॉन्स का संकेत मिला था। मर्सिडीज को नए और अपडेटेड मॉडल्स के लॉन्च से बिक्री की रफ्तार बढ़ाने में सहायता मिली थी। कंपनी का दावा है कि देश में बिकने वाले उसके प्रत्येक चार व्हीकल्स में से एक टॉप-एंड व्हीकल होता है। कंपनी को 2027 तक अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की कुल सेल्स में देश से लगभग 25 प्रतिशत योगदान मिलने का अनुमान है। कंपनी के लिए विदेश में भारत पांचवां सबसे बड़ा मार्केट है। मर्सिडीज के नए EV मॉडल्स पूरी तरह बिल्ड यूनिट्स के इम्पोर्ट और पूरी तरह नॉक्ड डाउन यूनिट्स के कंपनी के महाराष्ट्र में चाकन प्लांट में असेंबलिंग का मिक्स होंगे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)