देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर Maruti Suzuki ने लगभग 40 वर्ष पहले देश में बिजनेस शुरू करने के बाद 2.5 करोड़ यूनिट्स से अधिक के प्रोडक्शन की उपलब्धि हासिल की है। यह पैसेंजर व्हीकल के प्रोडक्शन में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है। मारुति ने 1980 के दशक की शुरुआत में हरियाणा में गुड़गांव की फैक्टरी से प्रोडक्शन शुरू किया था।
कंपनी की मारुति 800 वर्षों तक देश में मिडल क्लास की पसंदीदा कार रही थी। मारुति ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को भी बढ़ाया है और इसके पास विभिन्न सेगमेंट में 16 मॉडल्स हैं। कंपनी का दूसरा प्लांट मानेसर में है। इसकी वार्षिक प्रोडक्शन कैपेसिटी 15 लाख यूनिट्स की है। मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, Hisashi Takeuchi ने कहा, "इस वर्ष सुजुकी की देश के लोगों के साथ पार्टनरशिप को 40 वर्ष पूरे हो गए हैं। कंपनी ने इस वर्ष 2.5 यूनिट्स के कुल प्रोडक्शन की उपलब्धि हासिल की है। मैं इस अवसर पर कंपनी के सभी एंप्लॉयीज, वेंडर्स पार्टनर्स और डीलर पार्टनर्स के प्रति आभार व्यक्ति करता हूं। इनकी प्रतिबद्धता और समर्थन के साथ मारुति सुजुकी लाखों लोगों का कार खरीदने का सपना पूरा कर सकी है।"
देश के कार मार्केट में कई वर्षों से मारुति सुजुकी पहले स्थान पर है। इसके बाद दूसरे और तीसरे रैंक पर क्रमशः Hyundai और Tata Motors हैं। दूसरी तिमाही में पैसेंजर व्हीकल्स के एक्सपोर्ट में 1.31 लाख यूनिट्स से अधिक के साथ Maruti Suzuki का पहला स्थान रहा। देश से जुलाई-सितंबर के दौरान पैसेंजर व्हीकल्स का कुल एक्सपोर्ट 1,60,590 यूनिट्स का था। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 1,03,622 यूनिट्स का
एक्सपोर्ट किया था।
मारुति सुजुकी के लिए टॉप इंटरनेशनल मार्केट्स में लैटिन अमेरिका, आसियान और मिडल ईस्ट शामिल हैं। कंपनी की Dzire, Swift, S-Presso और Baleno जैसी कारों की विदेश में काफी डिमांड है। कंपनी ने सितंबर में नई Grand Vitara को लॉन्च किया था। यह कंपनी का फ्लैगशिप SUV है। मिड-साइज सेगमेंट में हाइब्रिड इंजन वाले व्हीकल्स के कम विकल्प होने से इसे कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका प्राइस 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह कंपनी का सबसे महंगा व्हीकल है। इसमें ई-सीवीटी के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के विकल्प हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Automobile,
Sales,
Tata Motors,
Market,
Export,
Maruti suzuki,
Customers,
Production,
Factory,
Vehicles,
Engine,
Price,
Segments