ई-कॉमर्स कंपनियों को सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर की बिक्री करना महंगा पड़ सकता है। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने इसके लिए बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ ऑर्डर जारी किया है। इन कंपनियों के प्लेटफॉर्म्स के जरिए सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर की खुले तौर पर बिक्री हो रही है।
इन अलार्म स्टॉपर क्लिप्स से सीट बेल्ट नहीं पहनने पर बजने वाला अलार्म बंद हो जाता है और इस वजह से ये कस्टमर्स की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। इस तरह के आइटम बेचने कंज्यूमर प्रोटेक्शन एख्ट का उल्लंघन है। कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री की
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि Amazon, Flipkart, Snapdeal, Shopclues और Meesho के खिलाफ ऑर्डर जारी किया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ हाइवेज एंड ट्रांसपोर्ट ने कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप्स की बिक्री के मुद्दे को उठाया था और इन्हें बेचने वाले वेंडर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा था।
कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री की विज्ञप्ति में बताया गया है, "यह कहना जरूरी है कि कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप्स मोटर इंश्योरेंस पॉलिसीज के मामलों में क्लेम करने वाले कस्टमर्स के लिए भी एक रुकावट हो सकते हैं। इंश्योरेंस कंपनी ऐसे क्लिप्स का इस्तेमाल करने की वजह से क्लेम करने वाले व्यक्ति की लापरवाही का कारण बताकर क्लेम देने से इनकार कर सकती है। इसके अलावा सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने से एयरबैग को उचित कुशन मिलता है और टकराने की स्थिति में पैसेंजर्स की सुरक्षा होती है।"
पिछले वर्ष
Amazon ने अपने प्लेटफॉर्म से सीटबेल्ट अलार्म ब्लॉकर्स की लिस्टिंग्स को हटा दिया था। कंपनी ने कहा था कि यह प्रोडक्ट उसकी वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कंपनी को इस तरह के ब्लॉकर्स की बिक्री को रोकने के लिए कहा था। गडकरी ने कहा था कि रोड सेफ्टी को बढ़ाने के लिए लोगों की मानसिकता में बदलाव की जरूरत है। उनका कहना था, "लोग सोचते हैं कि पिछली सीट पर बैठने वालों को सीटबेल्ट की जरूरत नहीं है। यह एक समस्या है। फ्रंट और बैक दोनों सीट्स पर बैठने वालों को सीट बेल्ट लगाने की जरूरत है।" उन्होंने बताया था कि मिनिस्ट्री ऑफ हाइवेज एंड ट्रांसपोर्ट सभी कारों के लिए छह एयरबैग्स अनिवार्य बनाने पर काम कर रही है।