एलन मस्क vs मार्क जुकरबर्ग फाइट कंफर्म हो चुकी है। दुनिया की दो सबसे बड़ी हस्तियों के बीच होने वाली ये फाइट अभी से सुर्खियां बटोर रही है। फाइट को Twitter यानि एक्स पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग, दोनों ही टेक जगत के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। साथ ही दोनों दुनिया की सबसे अमीर हस्ती भी कही जाती हैं। ऐसे में इतनी बड़ी हस्तियों के बीच होने वाली फाइट को भला कौन नहीं देखना चाहेगा। आइए आपको बताते हैं कि दोनों दिग्गजों के बीच होने वाली इस फाइट को कब, कहां, और कैसे लाइव देखा जा सकेगा।
Elon Musk और
Mark Zuckerberg के बीच रिंग में एक रोचक जंग होने वाली है। इस फाइट से जो कमाई होगी, उसे चैरिटी में दिया जाएगा। एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर यानि X के सीईओ हैं। वहीं मार्क जुकरबर्ग Meta के सीईओ। व्यापारिक एंगल से देखें तो दोनों के ही बीच पहले से ही गलाकाट प्रतियोगिता चल रही है। ऐसे में दोनों का रिंग में आकर फाइट करना और भी रोमांचक होने वाला है, जिसको देखने के लिए दुनियाभर की निगाहें इस लड़ाई पर टिकी हैं। Twitter को टक्कर देने के लिए मार्क जुकरबर्ग ने अपना नया प्लेटफॉर्म
Threads हाल ही में लॉन्च किया है। दोनों के बीच होने वाली फाइट के बारे में Elon Musk ने एक ट्वीट के जरिए पुष्टि कर दी है, और कहा कि फाइट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा-
एलन मस्क द्वारा जुकरबर्ग को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स केज फाइट के लिए हाल ही में चुनौती दी गई थी। जिसे जुकरबर्ग ने स्वीकार कर लिया था। इस कहानी की शुरुआत Threads से ही हो गई थी। दरअसल कुछ समय पहले एलन मस्क ने Meta के बारे में चिंता जाहिर की थी कि यह दुनिया में दबदबा बनाना चाहती है। इस पर एक यूजर ने कहा था कि मार्क जुकरबर्ग को फाइट फॉर्मेट Jiui Jitsu भी आता है, इसलिए मस्क को उनसे सावधान रहना चाहिए।
इस बात के जवाब में मस्क ने लिखा था कि वह केज फाइट के लिए तैयार हैं। Cage Fight दो प्रतिद्वंदियों के बीच होने वाला मुकाबला है। जिसमें लड़ने वाले रिंग के अंदर अलग अलग तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। रिंग के चारों तरफ एक जाल लगा होता है, इसलिए इसे केज फाइट कहा जाता है।