फ्रांस की ऑटोमोबाइल मेकर Citroen ने भारत में नई SUV C3 Aircross को लॉन्च किया है। इसका प्राइस 9.99 लाख रुपये से 12.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे फाइव और सेवन सीट के वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, सेवल सीटर वेरिएंट के लिए कस्टमर्स को अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
C3 Aircross के लिए बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो गई है। इसकी बुकिंग 25,000 रुपये का भुगतान कर
कंपनी की डीलरशिप्स या ऑनलाइन पोर्टल के जरिए कराई जा सकती है। इसकी डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी। यह कॉम्पैक्ट सेगमेंट में तीन रो वाली सीटिंग के साथ पहली SUV है। इसका मुकाबला Hyundai की Creta, Kia की Seltos और
Maruti Suzuki की Grand Vitara से होगा। इसे तीन वेरिएंट्स You, Plus और Max में उपलब्ध कराया गया है। इसके सेवल सीटर फ्लेक्सि प्रो वर्जन के लिए कस्टमर्स को 35,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। यह 108 bhp की अधिकतम पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 18.5 kmpl की है। कंपनी इसका ऑटोमैटिक वर्जन भी पेश कर सकती है। C3 Aircross की चौड़ाई 1,796 mm, लंबाई 4,323 mm और ऊंचाई 1,669 mm की है। इसका फ्रंट अपग्रेडेड C5 Aircross के लगभग समान है। यह चार सिंगल और छह डुअल टोन कलर्स में उपलब्ध होगी।
कंपनी ने इसका इंटीरियर साधारण रखा है लेकिन इसमें काफी स्पेस है। इसमें 10.23 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और Citroen Connect के साथ दिया गया है। C3 Aircross में 35 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स भी हैं। हालांकि, इसमें सनरूफ या ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल नहीं दिया गया है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने देश में C3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन eC3 को पेश किया था। यह देश में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) था। इसमें 29.2 kWh की बैटरी है। कंपनी ने इसकी 320 Km की रेंज होने का दावा किया था। इसमें 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दिए गए हैं। यह केवल 6.8 सेकेंड में 0-60 kmph की स्पीड पर पहुंच सकती है। कंपनी ने इसकी टॉप स्पीड को 107 kmph पर सीमित रखा है।