फ्रेंच वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने हाल ही में देश में C3 मॉडल को लॉन्च किया था और अब, कंपनी ने इसी हैचबैक के इलेकट्रिक वर्जन को पेश किया है। Citroen eC3 नाम से आने वाली यह इलेक्ट्रिक कार देश में कंपनी पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) होगा। कंपनी की प्रोडक्ट लाइनअप में पहले से C5 और C3 ICE मॉडल मौजूद हैं। Citroen eC3 को सिंगल 29.2 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिसके बदौलत कार द्वारा 320 Km की रेंज देने का दावा किया गया है।
फिलहाल Citroen eC3 की कीमत या इसके लॉन्च की सटीक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इलेक्ट्रिक कार के लिए
बुकिंग 22 जनवरी से शुरू होने की जानकारी दी गई है। ईवी फरवरी से शोरूम में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत की घोषणा भी फरवरी 2023 में किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, यदि इसके ICE मॉडल को देखा जाए, तो उसकी भारत में कीमत 5.71 लाख से 8.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इलेक्ट्रिक C3 इससे थोड़ी महंगी, लेकिन 10 लाख के आसपास की कीमत पर लॉन्च हो सकती है। यदि ऐसा होता है, तो Citroen इलेक्ट्रिक कार
Tata Tiago EV और
Tigor EV से टक्कर लेगी।
डिजाइन से शुरुआत करें, तो eC3
इलेक्ट्रिक हैचबैक का चार्जिंग पोर्ट फ्रंट फेंडर में दिया गया है। इसके अलावा, दिखने में यह EV मौजूदा
ICE C3 के समान ही है। हालांकि, इंटीरियर में थोड़े बदलाव किए गए हैं। इलेक्ट्रिक मॉडल होने के नाते सेंटर कॉन्सोल से गियर लीवर को हटा दिया गया है और उसके बदले ड्राइव मोड को चुनने वाला एक बटन दिया गया है।
Citroen eC3 को सिंगल 29.2 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जो 3.3 kW ऑन बोर्ड एसी चार्जर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि DC चार्जर से eC3
इलेक्ट्रिक कार 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। होम चार्जर पर, बैटरी 10.5 घंटे में 10-100 प्रतिशत चार्ज होगी। eC3 सिंगल चार्ज में 320 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी।
वहीं, इसकी पावर की बात करें, तो eC3 में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिलता है, जो कंपनी के दावे अनुसार, 57 hp की पावर और 143 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि इस पावरट्रेन की बदौलत eC3 ईवी 0-60 kmph की स्पीड 6.8 सेकंड में पकड़ सकती है। हालांकि, टॉप स्पीड को 107 kph पर सीमित रखा गया है, जो कुछ ईवी लवर्स को थोड़ी कम लग सकती है।
eC3 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें Apple CarPlay/Android Auto के साथ 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं। eC3 में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलती है, जिसमें चार्जिंग स्टेटस, लोकेशन और कई अन्य फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। इसमें EBD के साथ ABS और डुअल एयरबैग सेटअप भी शामिल है।