ताइवान की फॉक्सकॉन की सब्सिडियरी, Foxconn Interconnect Technology की हैदराबाद की फैक्टरी में एपल के AirPods की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया जाएगा
इसके लिए कंपनी की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन लगभग 4,800 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट कर सकती है
दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone बनाने वाली Apple ने पिछले कुछ वर्षों में भारत में अपने डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया है। देश में एपल की दो कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स - Tata Electronics और Foxconn इसके स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग कर रही हैं। कंपनी के लिए बड़ी संख्या में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली फॉक्सकॉन की हैदराबाद की फैक्टरी में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग की कैपेसिटी को दोगुना करने की योजना है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ताइवान की फॉक्सकॉन की सब्सिडियरी, Foxconn Interconnect Technology की हैदराबाद की फैक्टरी में एपल के AirPods की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया जाएगा। हाल ही में इस फैक्टरी में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की गई थी। फॉक्सकॉन ने इसके लिए वियतनाम में अपनी फैक्टरियों से मशीनरी का भारत में इम्पोर्ट किया था। फॉक्सकॉन की योजना अपनी प्रोडक्शन लाइंस में से कुछ में बदलाव कर AirPods के नए मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग करने की है। इनमें हाल ही में लॉन्च किया गया AirPods Pro 3 शामिल हो सकता है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सकॉन की योजना हैदराबाद की अपनी फैक्टरी में AirPods की मंथली मैन्युफैक्चरिंग को लगभग एक लाख यूनिट्स से बढ़ाकर दो लाख यूनिट्स करने की है। इस फैक्टरी में लगभग 2,000 वर्कर्स हैं। इस बदलाव के बाद यह संख्या बढ़कर लगभग 5,000 वर्कर्स की हो सकती है। AirPods की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए फॉक्सकॉन लगभग 4,800 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट कर सकती है। इसमें से 3,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया जा चुका है।
पिछले महीने एपल ने iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air शामिल हैं। इस सीरीज के iPhone Air ने iPhone 16 Plus की जगह ली है। iPhone Air में एपल का A19 Pro चिप और 6.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के लिए कस्टमर्स से कमजोर रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी ने iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग को घटाने का फैसला किया है। इसका कारण चीन के अलावा अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में इस स्मार्टफोन की बिक्री कम होना है। एपल ने अपने कई सप्लायर्स से iPhone Air के कंपोनेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स मॉड्यूल के लिए ऑर्डर्स को घटाने के लिए कहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Chhath Puja 2025: AI से छठ पूजा की फोटो पर लगाओ चार-चांद, इन Prompts को बस कॉपी-पेस्ट करना है