बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Bharti Airtel के Xstream Fiber यूजर्स और पोस्टपेड मोबाइल यूजर्स को Apple TV+ की कंटेंट लाइब्रेरी का एक्सेस मिलेगा। यह पेशकश 999 रुपये से शुरू होने वाले टैरिफ प्लान का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए है। इसके लिए एयरटेल ने Apple के साथ टाई-अप किया है।
इसके साथ ही एपल के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस उपलब्ध कराने वाली एयरटेल एकमात्र इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बन गई है। कंपनी के पोस्टपेड यूजर्स को Apple Music का छह महीने तक मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा। भारती एयरटेल ने एक
प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसके पास अपने यूजर्स को Apple TV+ की सर्विसेज की पेशकश के लिए राइट्स हैं। कंपनी के 999 रुपये और इससे अधिक के टैरिफ प्लान का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने Wi-Fi पर इस कंटेंट को देख सकते हैं। एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स को Apple TV+ के साथ ही Apple Music का छह महीने तक फ्री एक्सेस भी मिलेगा।
भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, Siddharth Sharma ने कहा, "यह टाई-अप हमारे लाखों वाई-फाई यूजर्स के लिए एपल का प्रीमियम कंटेंट कैटालॉग उपलब्ध कराएगा।" हाल ही में एयरटेल ने अपने 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) और WiFi सॉल्यूशंस को बेहतर बनाने के लिए Nokia और Qualcomm को एक कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत, फिनलैंड की नोकिया के 5G FWA और Wi-Fi 6 एक्सेस प्वाइंट डिवाइसेज की 'मेक इन इंडिया' मिशन के अनुसार देश में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। हालांकि, इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू की जानकारी नहीं मिली है।
इससे उन क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड की उपलब्धता बढ़ेगी जहां फाइबर कनेक्टिविटी सीमित या उपलब्ध नहीं है।
भारती एयरटेल को नोकिया अपने 5G FWA आउटडोर गेटवे रिसीवर और वाई-फाई 6 एक्सेस प्वाइंट की सप्लाई की जाएगी। इन डिवाइसेज में Qualcomm के Modem-RF और वाई-फाई 6 चिपसेट को इस्तेमाल किया जाएगा। भारती एयरटेल ने अपने 5G नेटवर्क की कवरेज को बढ़ाने की भी तैयारी की है। डेटा की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने कवरेज बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी ने 4G नेटवर्क में नया इनवेस्टमेंट नहीं करने का फैसला भी किया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, Gopal Vittal ने बताया था, "5G कवरेज का एक्सपैंशन योजना के अनुसार चल रहा है। पिछली तिमाही के अंत में हमारे पास 12 करोड़ सब्सक्राइबर्स का 5G बेस था।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Entertainment,
Mobiles,
Services,
Demand,
Market,
Bharti Airtel,
4G,
Investment,
Apple,
5G,
Network,
Users,
Internet,
Prices