TCL के 98-इंच साइज तक के SQD Mini LED TV लॉन्च: गेमर्स के लिए 144Hz पैनल, एंटरटेनमेंट के हाई-टेक फीचर्स

TCL ने CES 2026 में X11L SQD-Mini LED TV सीरीज लॉन्च की है, जिसमें 10,000 निट्स ब्राइटनेस दी गई है।

TCL के 98-इंच साइज तक के SQD Mini LED TV लॉन्च: गेमर्स के लिए 144Hz पैनल, एंटरटेनमेंट के हाई-टेक फीचर्स

Photo Credit: TCL

TCL X11L SQD-Mini LED TV सीरीज CES 2026 में पेश

ख़ास बातें
  • TCL X11L TV में 20,000 लोकल डिमिंग जोन्स
  • 10,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट
  • Bang & Olufsen ट्यून ऑडियो और Google TV सपोर्ट
विज्ञापन

TCL ने CES 2026 में अपनी नई फ्लैगशिप टीवी सीरीज X11L SQD-Mini LED को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में 75-इंच, 85-इंच और 98-इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल शामिल हैं। TCL के मुताबिक, नई X11L सीरीज में 20,000 तक लोकल डिमिंग जोन्स, 10,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और SQD-Mini LED टेक्नोलॉजी दी गई है। टीवी में WHVA 2.0 Ultra Panel, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, AI-पावर्ड प्रोसेसिंग और Bang & Olufsen-ट्यून ऑडियो सिस्टम भी शामिल है, जिससे यह सीरीज कंपनी की अब तक की सबसे एडवांस्ड टीवी लाइनअप मानी जा रही है।

कीमत की बात करें तो TCL X11L सीरीज की शुरुआती कीमत 75-इंच मॉडल के लिए $6,999.99 (करीब 6.31 लाख रुपये) रखी गई है। वहीं, 85-इंच मॉडल की कीमत $7,999.99 (करीब 7.21 लाख रुपये) और टॉप-एंड 98-इंच वेरिएंट की कीमत $9,999.99 (लगभग 9 लाख रुपये) है। कंपनी CES 2026 के दौरान लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में Booth #18604 पर इन नए टीवी मॉडल्स को शोकेस कर रही है।

TCL X11L सीरीज सिर्फ 0.8-इंच पतली बॉडी के साथ आती है। इसमें इन-बिल्ट केबल मैनेजमेंट, वॉल-माउंट सपोर्ट और Art Mode व Art Gallery जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जिससे टीवी इस्तेमाल न होने पर वॉल आर्ट की तरह काम कर सकती है। सीरीज में कंपनी का नया Deep Color System दिया गया है, जिसमें Super Quantum Dots, CSOT UltraColor Filter और नया Color Purity Algorithm शामिल है। TCL का दावा है कि यह सेटअप 100% BT.2020 कलर गैमट को सपोर्ट करता है। इसके साथ WHVA 2.0 Ultra Panel वाइड व्यूइंग एंगल, 7000:1 स्टैटिक कॉन्ट्रास्ट रेशियो और एंटी-रिफ्लेक्टिव ZeroBorder डिजाइन के साथ आता है।

गेमिंग फीचर्स की बात करें तो TCL डिवाइस 4K रिजॉल्यूशन पर 144Hz रिफ्रेश रेट, AMD FreeSync Premium Pro और Auto Game Mode को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें Game Accelerator 288 फीचर दिया है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद गेमप्ले का दावा करता है। चारों HDMI पोर्ट्स HDMI 2.1 स्टैंडर्ड के साथ आते हैं।

ब्राइटनेस और कंट्रास्ट के मामले में TCL X11L में 20,000 तक लोकल डिमिंग जोन्स और 10,000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। कंपनी ने इसमें नया Halo Control System और 26-बिट बैकलाइट कंट्रोलर भी जोड़ा है, जिससे ब्लूमिंग कम करने और शैडो डिटेल्स को बेहतर दिखाने का दावा किया गया है।

परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स के लिए टीवी में अपग्रेडेड TSR AI Processor दिया गया है, जो AI की मदद से रियल-टाइम में क्लैरिटी, कलर, कंट्रास्ट, मोशन और अपस्केलिंग को एडजस्ट करता है। TCL X11L सीरीज Google TV पर चलती है और इसमें Gemini-इंटीग्रेटेड वॉइस AI सपोर्ट मिलता है। हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल और बैकलिट रिमोट भी इसमें शामिल हैं।

ऑडियो के लिए TCL ने Bang & Olufsen के साथ ट्यून किया गया साउंड सिस्टम दिया है। इसके अलावा Dolby Atmos FlexConnect सपोर्ट भी मिलता है, जिससे यूजर्स वायरलेस सबवूफर और सैटेलाइट स्पीकर्स जोड़ सकते हैं।

TCL X11L SQD-Mini LED TV सीरीज कहां लॉन्च हुई है?

TCL ने X11L SQD-Mini LED TV सीरीज को CES 2026 के दौरान ग्लोबली लॉन्च किया है।

TCL X11L TV में कितनी ब्राइटनेस और डिमिंग जोन्स मिलते हैं?

कंपनी के मुताबिक, X11L सीरीज में 10,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 20,000 तक लोकल डिमिंग जोन्स दिए गए हैं।

TCL X11L सीरीज में कौन-कौन से स्क्रीन साइज उपलब्ध हैं?

यह सीरीज 75-इंच, 85-इंच और 98-इंच स्क्रीन साइज में पेश की गई है।

क्या TCL X11L TV गेमिंग के लिए सही है?

हां, TCL X11L सीरीज 4K 144Hz, HDMI 2.1, AMD FreeSync Premium Pro और Auto Game Mode को सपोर्ट करती है।

TCL X11L TV की कीमत कितनी है?

X11L सीरीज की शुरुआती कीमत 75-इंच मॉडल के लिए $6,999.99 है, जबकि 98-इंच मॉडल की कीमत $9,999.99 तक जाती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: TCL, TCL X11L, Mini LED TV, CES 2026, Premium TV, Smart TV, Google TV
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy A07 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, लीक हुए प्राइसेज
  2. अमेरिका में इलेक्ट्रिसिटी की कॉस्ट बढ़ने से बिटकॉइन माइनिंग में हुई गिरावट
  3. HP HyperX Omen 15 गेमिंग लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. 365 दिनों के लिए रोज 2.6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग! BSNL ने पेश किया लिमिटेड पीरियड रीचार्ज प्लान
  5. कहीं से भी ऑनलाइन बदलें Aadhaar का मोबाइल नंबर, 28 जनवरी को लॉन्च होगा नया फीचर
  6. WhatsApp में Ads नहीं देखने तो देने होंगे पैसे? आने वाला है नया पेड सिस्टम
  7. कार में बिना केबल के चलेगा Android Auto, Apple CarPlay! जानें Ultraprolink के इस नए डिवाइस की कीमत
  8. Vivo X200T vs Motorola Signature vs OnePlus 13s: 2026 में कौन सा फोन है बेस्ट?
  9. मोबाइल टावर की जरूरत हो जाती खत्म, लेकिन Elon Musk के सपने पर भारत ने लगाया ब्रेक!
  10. Amazfit Active Max भारत में लॉन्च: ब्राइट AMOLED डिस्प्ले, 160+ वर्कआउट मोड्स और 25 दिन की बैटरी, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »