TCL ने लॉन्च किए 55-इंच से 85-इंच तक साइज वाले 4 QD-Mini LED 4K TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
TCL ने T6L नाम ने अपनी लेटेस्ट QD-Mini LED TV सीरीज लॉन्च की है। सीरीज में चार स्क्रीन साइज - 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच शामिल हैं। TCL T6L सीरीज के 55-इंच मॉडल की कीमत 2,899 युआन (करीब 33,800 रुपये) है। इसके 65-इंच स्क्रीन साइज की कीमत 3,699 युआन (करीब 43,100 रुपये) है। 75-इंच स्क्रीन साइज को 4,799 युआन (लगभग 56,000 रुपये) और 85-इंच मॉडल को 6,199 युआन (करीब 72,200 रुपये) में पेश किया गया है। चारों मॉडल्स JD.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।