TCL Note A1 Nxtpaper को ग्लोबल मार्केट में बड़े डिस्प्ले और स्टाइलस सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
Photo Credit: TCL
Nxtpaper डिस्प्ले और स्टाइलस सपोर्ट के साथ आता है TCL Note A1 टैबलेट
TCL ने ग्लोबल मार्केट में डिजिटल रीडर्स, राइटर्स और क्रिएटर्स को टारगेट करते हुए TCL Note A1 Nxtpaper को लॉन्च कर दिया है। यह नया डिवाइस उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जो लंबे समय तक स्क्रीन पर पढ़ने, नोट्स बनाने और स्केचिंग जैसे काम करते हैं। कंपनी के मुताबिक, इसमें इन-हाउस Nxtpaper Pure डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसका फोकस आंखों पर कम स्ट्रेन और फ्लिकर-फ्री विजुअल्स देना है। टैबलेट में बड़ा डिस्प्ले, स्टाइलस सपोर्ट और AI-बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिससे इसे प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिव वर्क के लिए तैयार किया गया है।
डिस्प्ले की बात करें तो TCL Note A1 Nxtpaper में 11.5-इंच का कैनवस कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,440x2,200 पिक्सल है। यह पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 3:2 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि डिस्प्ले 300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 16.7 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह TÜV-सर्टिफाइड आई कम्फर्ट के साथ आता है और SGS सर्टिफिकेशन के तहत इसमें ब्लू लाइट को केवल 2.44 प्रतिशत तक सीमित किया गया है।
परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में MediaTek G100 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। नोट-टेकिंग और स्केचिंग के लिए TCL Note A1 Nxtpaper में T-Pen Pro स्टाइलस का सपोर्ट मिलता है। कंपनी के मुताबिक, स्टाइलस में 5 मिलीसेकंड से कम लेटेंसी, 8,192 लेवल की प्रेशर सेंसिटिविटी और डुअल-टिप फंक्शनलिटी दी गई है।
कैमरा सेक्शन में नया TCL प्रोडक्ट के रियर में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Bluetooth, Pogo पोर्ट और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। डिवाइस में डुअल स्पीकर्स और आठ माइक्रोफोन का सेटअप मिलता है। पावर के लिए TCL Note A1 Nxtpaper में 8,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टैबलेट की मोटाई 5.5mm बताई गई है और इसका वजन करीब 500 ग्राम है। कंपनी इसके साथ ऑप्शनल एक्सेसरीज के तौर पर फ्लिप केस और कीबोर्ड केस भी ऑफर कर रही है।
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो TCL Note A1 Nxtpaper फिलहाल अमेरिका में Kickstarter के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जहां इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत $419 (करीब 37,700 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यह डिवाइस आगे किन अन्य मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा।
यह टैबलेट डिजिटल रीडिंग, नोट-टेकिंग, स्केचिंग और क्रिएटिव वर्क करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
कंपनी के मुताबिक, Nxtpaper Pure डिस्प्ले फ्लिकर-फ्री विजुअल्स देता है और ब्लू लाइट को काफी हद तक कम करता है।
हां, यह टैबलेट T-Pen Pro स्टाइलस को सपोर्ट करता है, जिसमें कम लेटेंसी और हाई प्रेशर सेंसिटिविटी दी गई है।
डिवाइस में 8,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह टैबलेट फिलहाल अमेरिका में Kickstarter के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जहां इसकी शुरुआती कीमत $419 रखी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Year Ender 2025: Reels की लिमिट बढ़ाने, रिपोस्ट से लेकर Instagram ने इस साल पेश किए धांसू फीचर्स
LG Gallery TV होगा CES 2026 में पेश, आर्ट गैलेरी से लेकर सिनेमा जैसे देगा अनुभव
स्टाइलस, AI फीचर्स और आंखों की केयर करने वाला डिस्प्ले! TCL ने लॉन्च किया Note A1 Nxtpaper टैबलेट
ये हैं भारत के बेस्ट 2000 रुपये में आने वाले गेमिंग TWS ईयरबड्स, OnePlus से लेकर Noise और CrossBeats हैं शामिल