• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • स्टाइलस, AI फीचर्स और आंखों की केयर करने वाला डिस्प्ले! TCL ने लॉन्च किया Note A1 Nxtpaper टैबलेट

स्टाइलस, AI फीचर्स और आंखों की केयर करने वाला डिस्प्ले! TCL ने लॉन्च किया Note A1 Nxtpaper टैबलेट

TCL Note A1 Nxtpaper को ग्लोबल मार्केट में बड़े डिस्प्ले और स्टाइलस सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

स्टाइलस, AI फीचर्स और आंखों की केयर करने वाला डिस्प्ले! TCL ने लॉन्च किया Note A1 Nxtpaper टैबलेट

Photo Credit: TCL

Nxtpaper डिस्प्ले और स्टाइलस सपोर्ट के साथ आता है TCL Note A1 टैबलेट

ख़ास बातें
  • Nxtpaper Pure डिस्प्ले के साथ 11.5-इंच टैबलेट लॉन्च
  • T-Pen Pro स्टाइलस और AI-बेस्ड टूल्स का सपोर्ट
  • अमेरिका में Kickstarter पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध
विज्ञापन

TCL ने ग्लोबल मार्केट में डिजिटल रीडर्स, राइटर्स और क्रिएटर्स को टारगेट करते हुए TCL Note A1 Nxtpaper को लॉन्च कर दिया है। यह नया डिवाइस उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जो लंबे समय तक स्क्रीन पर पढ़ने, नोट्स बनाने और स्केचिंग जैसे काम करते हैं। कंपनी के मुताबिक, इसमें इन-हाउस Nxtpaper Pure डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसका फोकस आंखों पर कम स्ट्रेन और फ्लिकर-फ्री विजुअल्स देना है। टैबलेट में बड़ा डिस्प्ले, स्टाइलस सपोर्ट और AI-बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिससे इसे प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिव वर्क के लिए तैयार किया गया है।

डिस्प्ले की बात करें तो TCL Note A1 Nxtpaper में 11.5-इंच का कैनवस कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,440x2,200 पिक्सल है। यह पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 3:2 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि डिस्प्ले 300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 16.7 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह TÜV-सर्टिफाइड आई कम्फर्ट के साथ आता है और SGS सर्टिफिकेशन के तहत इसमें ब्लू लाइट को केवल 2.44 प्रतिशत तक सीमित किया गया है।

परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में MediaTek G100 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। नोट-टेकिंग और स्केचिंग के लिए TCL Note A1 Nxtpaper में T-Pen Pro स्टाइलस का सपोर्ट मिलता है। कंपनी के मुताबिक, स्टाइलस में 5 मिलीसेकंड से कम लेटेंसी, 8,192 लेवल की प्रेशर सेंसिटिविटी और डुअल-टिप फंक्शनलिटी दी गई है।

कैमरा सेक्शन में नया TCL प्रोडक्ट के रियर में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Bluetooth, Pogo पोर्ट और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। डिवाइस में डुअल स्पीकर्स और आठ माइक्रोफोन का सेटअप मिलता है। पावर के लिए TCL Note A1 Nxtpaper में 8,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टैबलेट की मोटाई 5.5mm बताई गई है और इसका वजन करीब 500 ग्राम है। कंपनी इसके साथ ऑप्शनल एक्सेसरीज के तौर पर फ्लिप केस और कीबोर्ड केस भी ऑफर कर रही है।

कीमत और उपलब्धता की बात करें तो TCL Note A1 Nxtpaper फिलहाल अमेरिका में Kickstarter के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जहां इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत $419 (करीब 37,700 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यह डिवाइस आगे किन अन्य मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा।

TCL Note A1 Nxtpaper किस तरह के यूजर्स के लिए बनाया गया है?

यह टैबलेट डिजिटल रीडिंग, नोट-टेकिंग, स्केचिंग और क्रिएटिव वर्क करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

TCL Note A1 Nxtpaper में Nxtpaper डिस्प्ले की खासियत क्या है?

कंपनी के मुताबिक, Nxtpaper Pure डिस्प्ले फ्लिकर-फ्री विजुअल्स देता है और ब्लू लाइट को काफी हद तक कम करता है।

क्या TCL Note A1 Nxtpaper में स्टाइलस सपोर्ट मिलता है?

हां, यह टैबलेट T-Pen Pro स्टाइलस को सपोर्ट करता है, जिसमें कम लेटेंसी और हाई प्रेशर सेंसिटिविटी दी गई है।

TCL Note A1 Nxtpaper की बैटरी और चार्जिंग कैसी है?

डिवाइस में 8,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

TCL Note A1 Nxtpaper की कीमत और उपलब्धता क्या है?

यह टैबलेट फिलहाल अमेरिका में Kickstarter के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जहां इसकी शुरुआती कीमत $419 रखी गई है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Year Ender 2025: Reels की लिमिट बढ़ाने, रिपोस्ट से लेकर Instagram ने इस साल पेश किए धांसू फीचर्स
  2. LG Gallery TV होगा CES 2026 में पेश, आर्ट गैलेरी से लेकर सिनेमा जैसे देगा अनुभव
  3. स्टाइलस, AI फीचर्स और आंखों की केयर करने वाला डिस्प्ले! TCL ने लॉन्च किया Note A1 Nxtpaper टैबलेट
  4. ये हैं भारत के बेस्ट 2000 रुपये में आने वाले गेमिंग TWS ईयरबड्स, OnePlus से लेकर Noise और CrossBeats हैं शामिल
  5. Jio का अनलिमिटेड इंटरनेट वाला गजब प्लान, Netflix, Amazon और Hotstar बिलकुल फ्री
  6. क्या AI छीन लेगा 2026 में आपकी नौकरी! इन 40 पदों पर खतरा, जानें क्या आप भी हैं शामिल?
  7. IIT फेस्ट में Dhurandhar फिल्म के पॉपुलर गाने पर नाचा रोबोट, वीडियो हुआ वायरल
  8. New Year के जश्न के लिए Zomato-Swiggy के भरोसे न रहें! होना पड़ सकता है निराश
  9. साल 2025 की यादों को Google Photos की मदद से करें तैयार, ये है आसान तरीका
  10. Realme Narzo 90x 5G vs Oppo K13x 5G vs Samsung Galaxy F16 5G: खरीदने से पहले जानें कौन सा है बैस्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »