Xiaomi ने आज चीनी बाजार में REDMI Book 14 2025 और REDMI Book 16 2025 लैपटॉप पेश किए हैं। ये नए मॉडल ड्यूरेबल एल्यूमीनियम एलॉय से तैयार किए गए हैं, जिनके साथ सीएनसी-मशीन हिंज हैं। दोनों लैपटॉप स्लीक हैं, जिसमें REDMI Book 14 का वजन 1.36 किलोग्राम और इसकी मोटाई 15.9 मिमी है, जबकि REDMI Book 16 का वजन 1.65 किलोग्राम और इसकी मोटाई 15.9 मिमी है। आइए REDMI Book 14 2025 और REDMI Book 16 2025 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
REDMI Book 14 2025, REDMI Book 16 2025 Price
कीमत की बात की जाए तो REDMI Book 14 2025 के 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
4599 yuan (लगभग 54,005 रुपये), 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4899 yuan (लगभग 57,530 रुपये) और 32GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5199 yuan (लगभग 61,050 रुपये) है।
REDMI Book 16 2025 के 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4799 yuan (लगभग 56,355 रुपये), 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5099 yuan (लगभग 59,880 रुपये) और 32GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5399 yuan (लगभग 63,400 रुपये) है। दोनों मॉडल बिक्री के लिए Xiaomi Mall, JD.com, Tmall और अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
REDMI Book 14 2025 Specifications
REDMI Book 14 2025 में 14 इंच की 2.8K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2880×1800 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 16:10 ऑस्पेक्ट रेशियो और 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। यह 100% sRGB कलर गेमट प्रदान करता है और लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री व्यूइंग के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफाइड है। एफिशिएंसी के लिए रिफ्रेश रेट डायनेमिक 60Hz और 120Hz के बीच एडजेस्ट होती है। इस लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i5-220H प्रोसेसर दिया गया है।
लैपटॉप में 32GB तक LPDDR5X रैम और 1TB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है। इसमें हीट मैनेजमेंट के लिए एक ड्यूल-फैन कूलिंग सिस्टम और "Fn+K परफॉर्मेंस" शामिल है जो कि क्वाइट, बैलेंस और परफॉर्मेंस मोड के बीच स्विच करने की सुविधा प्रदान करता है। स्मार्ट बैटरी एआई पावर एफिशिएंसी में सुधार करती है, जिससे वीडियो कॉल के दौरान बैटरी लाइफ 22.6% तक बढ़ जाता है। इसमें दी गई 56Wh बैटरी 13.8 घंटे तक चल सकती है। यह 100W GaN चार्जर के साथ सिर्फ 32 मिनट में 50% तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
REDMI Book 16 2025 Specifications
REDMI Book 16 2025 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2560×1600 रेजोल्यूशन के साथ 16 इंच की 2.5K डिस्प्ले दी गई है। यह अल्ट्रा-थिन बेजेल्स के साथ 90.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है, जो एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है। इस लैपटॉप में 100% sRGB कलर गेमट, 400 निट्स ब्राइटनेस और लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री ऑपरेशन के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफाइड है।
यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i5-220H प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 32GB LPDDR5X रैम और 1TB PCIe 4.0 SSD दी गई है। लैपटॉप में ड्यूल-फैन कूलिंग सिस्टम है जो एक्सेल में परफॉर्मेंस को 19.97% और फोटोशॉप में 18.24% तक बढ़ाता है। लैपटॉप में 72Wh बैटरी दी गई है जो कि 19.05 घंटे तक चल सकती है। बैटरी GaN एडाप्टर के जरिए 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।