Xiaomi जल्द ही Redmi Turbo 4 को लेकर आने वाला है। शाओमी के को-फाउंडर, प्रेसिडेंट और सीईओ लेई जून ने चीन में नए साल के मौके पर लाइवस्ट्रीम आयोजित की थी। लाइव स्ट्रीम के दौरान लेई जून ने कई प्रोडक्ट और कंपनी अपडेट शेयर किए और साथ ही साथ आगामी Redmi Turbo 4 को शोकेस भी किया। चीनी बाजार में 2 जनवरी को लॉन्च होने वाला Turbo 4 साल 2025 के पहले फोन के तौर पर लॉन्च होगा। यहां हम आपको Redmi Turbo 4 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi Turbo 4 का डिजाइन
Redmi Turbo 4 के डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है, क्योंकि ब्रांड ने पहले ही इसके क्लाउड व्हाइट वेरिएंट की कुछ फोटो जारी कर दी हैं। समान एडिशन रियल लाइफ में लेई जून की लाइवस्ट्रीम के दौरान नजर आया। Turbo का डिजाइन स्लीक और क्लीन है, जिसमें वर्टिकल ड्यूल-कैमरा सेटअप है। बैक कवर में यूनिक रेड वेस्टलाइन डिजाइन है जिसके साथ फ्रॉस्टेड मैट ग्लास बैक है।
Redmi Turbo 4 Specifications
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Redmi Turbo 4 में Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर है। इस फोन में एक बड़ी 6,550mAh की बैटरी दी जाएगी। यह फोन IP69 रेटिंग चेसिस से लैस होगा। पहली बिक्री के दौरान कंपनी 5 साल की बैटरी वारंटी देगी। हालांकि, इसे Redmi K80 का लाइट वर्जन बताया जा रहा है, लेकिन कंपनी ने अभी तक Turbo 4 के बारे में अन्य खुलासा नहीं किया है।
अफवाहों के अनुसार, Turbo 4 में 6.67 इंच की फ्लैट डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपरओएस 2 पर काम करेगा। इसमें 16GB तक एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 512GB तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Turbo 4 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन 90W रैपिड चार्जिंग से लैस होगा। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू शेड्स में उपलब्ध होगा। अन्य फीचर्स एक IR ब्लास्टर, ड्यूल स्पीकर और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।