Xiaomi सब-ब्रांड Redmi जल्द ही अपना नया स्मार्ट टीवी पेश कर सकता है, जिसकी जानकारी कथित गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग के जरिए सामने आई है। टिप्सटर के मुताबिक, नया रेडमी टीवी ‘tarzen' कोडनेम के साथ न केवल गूल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ बल्कि यह गूगल सपोर्ट डिवाइस लिस्ट का भी हिस्सा बना। टिप्सटर ने अपने ट्वीट के माध्यम से रेडमी के इस नए टीवी के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सार्वजनिक की है। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह टीवी किस मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और इसे भारत में पेश किया जाएगा भी या नहीं। भारतीय मार्केट की बात करें, तो Xiaomi ने रेडमी ब्रांड के तहत केवल एक ही स्मार्ट टीवी सीरीज़ भारत में पेश की है, जो है Redmi Smart TV X सीरीज़। जिसे तीन स्क्रीन साइज़ मॉडल्स के साथ मार्च महीने में भारत में लॉन्च किया गया था।
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने
ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी कि नया Redmi TV कोडनेम Tarzan के साथ गूगल सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा इसे कथित रूप से गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग में भी स्पॉट किया गया। अपने इस ट्वीट के साथ टिप्सटर ने तीन तस्वीरें भी साझा की है, जिसमें से एक तस्वीर में टीवी के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी का खुलासा होता है। टिप्सटर के मुताबिक रेडमी टीवी Android 10 के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा टीवी में फुल एचडी 1920x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा, हालांकि स्क्रीन साइज़ से संबंधित फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही कथित रूप से टीवी में 2 जीबी रैम व मीडियाटेक टी21 प्रोसेसर मौजूद होगा।
टिप्स्टर द्वारा साझा की गई दूसरी तस्वीर में टीवी मोटे बेजल्स के साथ देखा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन के आधार पर माना जा सकता है कि रेडमी का ये आगामी टीवी किफायती रेंज में पेश किया जा सकता है।
फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि इस टीवी को किस मार्केट में पेश किया जा सकता है। आपको बता दें, भारत में Xiaomi ने Redmi ब्रांड के तहत केवल एक ही स्मार्ट टीवी सीरीज़ भारत में पेश की है, जो कि मार्च महीने में
लॉन्च की गई थी। इस सीरीज़ का नाम है Redmi Smart TV X, जिसमें तीन स्क्रीन साइज़ मॉडल्स शामिल हैं 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच। यदि आगामी टीवी भारत में लॉन्च होने वाला है, तो माना जा सकता है कि कंपनी इस टीवी को 32 या 43 इंच वेरिएंट में पेश करे।