Adipurush : रामनवमी पर रिलीज हुआ आदिपुरुष का नया पोस्‍टर

Adipurush : पोस्‍टर को देखकर मंदिरों, घरों में लगने वाली वो फोटो याद आ जाती है, जिसमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्‍मण और हनुमान दिखाई देते हैं।

Adipurush : रामनवमी पर रिलीज हुआ आदिपुरुष का नया पोस्‍टर

Photo Credit: @omraut

Adipurush : फ‍िल्‍म आदिपुरुष पिछले साल से ही सुर्खियों में है। फिल्म का टीजर आने के बाद इसका काफी विरोध हुआ था।

ख़ास बातें
  • फ‍िल्‍म के निर्देशक ओम राउत ने भी शेयर किया पोस्‍टर
  • सोशल मीडिया में हो रही नए पोस्‍टर की चर्चा
  • कई लोग पोस्‍टर पर सवाल उठा रहे हैं
विज्ञापन
Adipurush New Poster Release : निर्देशक ओम राउत (Om Raut) की अपकमिंग फ‍िल्‍म आदिपुरुष (Adipurush) एक बार फ‍िर चर्चाओं में है। बाहुबली स्‍टार प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसे सितारों से सजी फ‍िल्‍म का नया पोस्‍टर रिलीज हुआ है। रामनवमी के मौके पर मेकर्स ने आदिपुरुष का पोस्‍टर रिलीज किया है। पोस्‍टर को देखकर मंदिरों, घरों में लगने वाली वो फोटो याद आ जाती है, जिसमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्‍मण और हनुमान दिखाई देते हैं। आदिपुरुष का नया पोस्‍टर सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं।  

फ‍िल्‍म आदिपुरुष पिछले साल से ही सुर्खियों में है। फिल्म का टीजर आने के बाद इसका काफी विरोध हुआ था। अभिनेता सैफ अली खान को जिस लुक में दिखाया गया था, उस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी। भगवान राम के प्रस्‍तुतिकरण पर भी सवाल उठे थे। इसके बाद मेकर्स ने जरूरी बदलावों का फैसला किया। फ‍िल्‍म की रिलीज भी जनवरी से जून में शिफ्ट की गई।   
 

16 जून को रिलीज होने जा रही आदिपुरुष से जुड़े अपडेट्स फ‍िर आने लगे हैं। नया पोस्‍टर इसकी शुरुआत है। इसमें भगवान राम के रूप में प्रभास, मां सीता के रूप में कृति सैनन, लक्ष्मण के रूप में ऐक्‍टर सनी सिंह नजर आ रहे हैं। हनुमान के रूप में देवदत्त नागे फ‍िल्‍म में दिखाई देंगे। फ‍िल्‍म के पोस्‍टर को ओम राउत समेत तमाम हस्तियों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्‍टर पर लोग रिएक्‍शन दे रहे हैं। 
 
 

ज्‍यादातर रिएक्‍शंस में पोस्‍टर की अलोचना नजर आई। एक यूजर ने लिखा, क्‍या ड्रामा कर दिया @omraut इससे अच्‍छा पोस्‍टर तो 5 साल का बच्‍चा बना लेता है। भगवान कब से चमड़ा पहनने लगे। @MRITYUNJAYANAND नाम के एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि इन चारों को देखकर भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान को लेकर मन में जो भाव उत्पन्न होना चाहिए वो भाव उत्पन्न नहीं हो रहा है...। @YashwanthIam के यूजर ने लिखा, छोटा भीम के ग्राफिक्स इससे कहीं बेहतर हैं। हालांकि कई यूजर प्रभास को उनकी फ‍िल्‍म के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »