बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Hero MotoCorp ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स बनाने के लिए अमेरिका की Zero Motorcycles के साथ पार्टनरशिप की है। इसमें हीरो मोटोकॉर्प की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग की ताकत और जीरो की इंजन और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स डिवेलप की एक्सपर्टाइज का फायदा मिलेगा।
पिछले वर्ष
हीरो मोटोकॉर्प ने जीरो मोटरसाइकिल्स में छह करोड़ डॉलर के इक्विपमेंट इनवेस्टमेंट का फैसला किया था। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स और इंजन में जीरो मोटरसाइकिल्स एक प्रमुख कंपनी है। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और CEO, Pawan Munjal ने कहा, "Zero Motorcycles के साथ हमारी पार्टनरशिप मोबिलिटी सेगमेंट में सस्टेनेबल क्लीन टेक्नोलॉजी की हमारी यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है। हम देश और हमारे इंटरनेशनल मार्केट्स में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।" हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले वर्ष VIDA V1 स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में शुरुआत की थी।
हीरो मोटोकॉर्प ने दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी शुरू किया है। इसने इन तीन बड़े शहरों में लगभग 300 चार्जिंग प्वाइंट लगाए हैं। Zero Motorcycles के CEO, Sam Paschel ने कहा, "दोनों कंपनियां राइडिंग एक्सपीरिएंस में बड़ा बदलाव करने के साथ ही बेहतर और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ी है। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प ने इस सेगमेंट में शुरुआत करने में कुछ देरी की है जिसका फायदा Ather Energy जैसे स्टार्टअप्स और Ola Electric को मिला है। देश में टू-व्हीलर्स की कुल बिक्री में ई-स्कूटर और ई-बाइक की हिस्सेदारी लगभग दो प्रतिशत की है। इसे 2030 तक बढ़ाकर लगभग 80 प्रतिशत करने की योजना है। हीरो मोटोकॉर्प के इस सेगमेंट में पहले स्कूटर Vida Plus का प्राइस लगभग 1,45,000 रुपये है। इसकी सिंगल चार्ज में न्यूनतम रेंज 143 किलोमीटर की होगी। इसका प्राइस देश में बिकने वाले अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से महंगा है। हीरो मोटोकॉर्प ने अगले 18-24 महीनों में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की रेंज बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी की योजना विभिन्न प्राइस सेगमेंट्स में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करने की है।
कंपनी के हेड (इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट), Swadesh Srivastava ने एक एनालिस्ट कॉल में बताया था कि कंपनी ने EV के लिए अपनी योजना की रफ्तार बढ़ाई है। इसके तहत विभिन्न सेगमेंट में नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च किए जाएंगे।