देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp अगले महीने से अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की रेंज के अगले महीने से प्राइसेज बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा कि प्राइसेज में 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि कॉस्ट बढ़ने के कारण कंपनी को प्राइसेज बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
आमतौर पर वर्ष के अंत से पहले ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स नए कैलेंडर ईयर के लिए प्राइस बढ़ाते हैं। हालांकि, महामारी के बाद सप्लाई चेन से जुड़ी मुश्किलों और रॉ मैटीरियल की कॉस्ट बढ़ना इस इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी चुनौती है। कुछ अन्य टू-व्हीलर कंपनियां भी जल्द मोटरसाइकिल और स्कूटर्स को महंगा कर सकती हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में शुरुआत की है। कंपनी के
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड Vida का पहला एक्सपीरिएंस सेंटर बेंगलुरु में खुला है। इसके साथ ही V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए टेस्ट राइड भी शुरू की गई है। कंपनी की योजना कुछ और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी लॉन्च करने की है। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का मुकाबला
ओला इलेक्ट्रिक और Ather जैसी कंपनियों से है। ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में एक अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था।
हीरो मोटोकॉर्प अपनी Xpulse 200T मोटरसाइकिल का नया वर्जन लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसका टीजर जारी किया गया था। कंपनी का Xpulse 200T एक रोड-फोकस्ड मॉडल है, जबकि इसके बाद वाला मॉडल ऑफ-रोडिंग पर फोकस करता है। नई मोटरसाइकिल को कंपनी कुछ बड़े बदलावों के साथ लॉन्च कर सकती है। हीरो मोटोकॉर्प ने YouTube पर इसका एक टीजर पोस्ट किया, जो नई मोटरसाइकिल के बारे में कुछ संकेत दे रहा है। इस वीडियो में बाइक के डिजाइन को साफ नहीं देखा जा सकता है लेकिन इससे पहले इस बाइक को रोड टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है जिससे यह स्पष्ट हो गया था कि बाइक के स्टाइल को XPulse 200T से कुछ अलग बनाने की कोशिश की गई है।
इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में बदलाव किया गया है। असकी हेडलैम्प यूनिट को कुछ नीचे किया गया है। नए मॉडल में अब फोर्क गैटर भी मिलेंगे। ग्रैब रेल भी नई होगी और इसमें ट्यूबलर डिजाइन मिल सकता है। कंपनी इसका इंजन Xpulse 200 के समान रख सकती है, जो 4v 200cc का है।