EV को भविष्य का व्हीकल कहना गलत नहीं होगा क्योंकि ज्यादातर देशों में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं और लोग इन पर बड़ी संख्या में स्विच कर रहे हैं। चीन इस मामले में सबसे आगे निकल गया है। चीन में अब तक की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की सेल हुई है। देश में EV सेल्स का आंकड़ा अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है जिसमें 7.5 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री अकेले अगस्त 2023 में दर्ज की गई है।
चीन में प्लग-इन कार, यानी कि ऐसी कारें जो बिजली से चल सकती हैं, की सेल अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है।
EV Volumes के आंकड़े बताते हैं कि चीन में ईयर ओवर ईयर इसमें 36 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। कहा गया है (
via) कि चीन में बिकने वाली नई कारों में से अब हर पांच में 2 कारें प्लग-इन कारें हैं। इसका मार्केट शेयर 39 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। 7.5 लाख इलेक्ट्रिक कारों में से 5 लाख कारें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारें रहीं जबकि 2.5 लाख कारें हाईब्रिड बताई गई हैं।
ग्लोबल लेवल पर चीन
इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन और सेल के मामले में भी आगे बना हुआ है। ग्लोबल सेल का 60 प्रतिशत हिस्सेदार अकेला चीन है। रिपोर्ट कहती है कि चीन में यूजर अब पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारें खरीदने पर जोर दे रहे हैं, जबकि हाइब्रिड कारों की सेल इतनी ज्यादा नहीं है। इस लिहाज से चीन तेजी से क्लीन फ्यूल ट्रांसपोर्टेशन के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।
पॉपुलर कंपनियों की बात करें तो
BYD और Tesla का नाम सबसे ऊपर है। BYD Song की 56,743 यूनिट्स की सेल हुई है जबकि Tesla Model Y की 51,117 यूनिट्स बिकीं। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेंड कह रहा है कि जल्द ही यूजर फुली इलेक्ट्रिक कारों पर शिफ्ट हो जाएंगे, ऐसे में हाईब्रिड मॉडल मार्केट से नदारद हो सकते हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक साइकल की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। इससे भी पता चलता है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रांसपोर्टेशन का मुख्य साधन बनने वाले हैं।