Cryptocurrency Bill : संसद के शीतकालीन सत्र में पेश नहीं होगा क्रिप्‍टो बिल! जानें वजह

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को पिछले महीने बड़ा झटका लगा था, जब संसदीय एजेंडे में यह बिल आया था। इस‍ बिल में देश में सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को ऑपरेट करने से रोकने का प्रस्‍ताव है।

Cryptocurrency Bill : संसद के शीतकालीन सत्र में पेश नहीं होगा क्रिप्‍टो बिल! जानें वजह

Photo Credit: Unsplash

Watcher Guru और BrokerChoose जैसी रिसर्च फर्मों के कई अध्ययनों से पता चला है कि दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिप्टो इन्‍वेस्‍टर भारत में हैं।

ख़ास बातें
  • संसद के एजेंडे में लिस्‍ट किए जाने के एक महीने बाद यह डिवेलपमेंट हुआ है
  • बिल को अब तक इस संसद सत्र में नहीं लाया गया है
  • संसद का अगला सत्र फरवरी 2022 में बजट सत्र होगा
विज्ञापन
क्रिप्‍टोकरेंसी का भारत में क्‍या होगा, इसको लेकर अन‍िश्चिचता बनी हुई है। बहरहाल, क्रिप्टो सेक्‍टर में कड़े प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव करने वाले क्रिप्‍टोकरेंसी बिल को लेकर जानकारी सामने आई है। रिपोर्टों के मुताबिक, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान इस बिल के पेश होने की उम्मीद नहीं है। सूत्रों का हवाला देते हुए कुछ रिपोर्टों में कहा गया है, सरकार इस बारे में जानकारी जुटा रही है कि बाकी देश कैसे क्रिप्टोकरेंसी को रेग्‍युलेट करने की योजना बना रहे हैं। क्रिप्टो बिल को संसद के एजेंडे में लिस्‍ट किए जाने के एक महीने बाद यह डिवेलपमेंट हुआ है। बिल को अब तक इस संसद सत्र में नहीं लाया गया है। संसद का अगला सत्र बजट सत्र होगा। यह फरवरी 2022 में शुरू होगा।

CNBC TV18 की एक रिपोर्ट ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है, ‘सरकार यह देखना चाहती है कि यूरोपीय यूनियन (EU) और बाकी जगह क्रिप्टोकरेंसी पर ग्‍लोबल स्‍टैंडर्ड कैसे डिवेलप होते हैं।' 

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को पिछले महीने बड़ा झटका लगा था, जब संसदीय एजेंडे में यह बिल आया था। इस‍ बिल में 
देश में सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को ऑपरेट करने से रोकने का प्रस्‍ताव है। 

प्रस्‍तावित बिल से यह बात भी निकलकर सामने आई है कि भारत सरकार की दिलचस्‍पी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) लॉन्च करने में है।

क्रिप्टोकरेंसी फ्रेमवर्क के बारे में ज्‍यादा गहराई से समझने के लिए सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) स्विट्जरलैंड में स्‍थ‍ित बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट (BIS) से भी जानकारी ले रहे हैं। 

क्रिप्‍टोकरेंसी बिल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किया जाने वाला था। इसे इस महीने की शुरुआत में कैबिनेट को मंजूरी के लिए भेजा गया था। तब से बिल पर कोई आधिकारिक कमेंट नहीं आया है। 2021 के बजट सत्र के लिए भी यही बिल लिस्‍ट किया गया था। उस समय भी इस पर चर्चा नहीं हुई। 

इस बीच, भारत के क्रिप्टो स्पेस में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। Watcher Guru और BrokerChoose जैसी रिसर्च फर्मों के कई अध्ययनों से पता चला है कि दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिप्टो इन्‍वेस्‍टर भारत में हैं। यह संख्या करीब 10 करोड़ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी क्रिप्‍टोकरेंसी पर अपनी बात कह चुके हैं। इसी महीने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा था कि सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी जैसी उभरती टेक्‍नॉलजीस के लिए हमें संयुक्त रूप से वैश्विक मानदंडों को आकार देना चाहिए, ताकि उनका इस्‍तेमाल लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए किया जा सके, न कि कमजोर करने के लिए।

एक रिपोर्ट से पता चलता है कि इस साल क्रिप्टो सेक्‍टर से संबंधित कंपनियों ने वेंचर कैपिटल फर्मों से इन्‍वेस्‍टमेंट और फंडिंग के जरिए $30 बिलियन (लगभग 2,27,617 करोड़ रुपये) जुटाए हैं, जो अबतक का सबसे ज्‍यादा कलेक्‍शन है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Microsoft के इजरायली सेना के साथ बिजनेस के विरोध में कंपनी के इंजीनियर ने दिया इस्तीफा
  2. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकता है OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  3. Red Magic 11 Pro में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  4. इस नए गेम ने चमका दी Sony की किस्मत! लॉन्च के पहले दिन ही वसूल लिया पूरा खर्चा
  5. Motorola Edge 70 में मिलेगा 6.67 इंच POLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  6. बड़ी स्क्रीन पर Reels स्क्रोल करने के लिए तैयार हो जाओ, आ रहा है Instagram TV ऐप!
  7. OnePlus 15 में हो सकती है 7,000mAh की बैटरी, इंटरनेशनल वेरिएंट को मिला IMDA सर्टिफिकेशन
  8. वायर्ड ईयरफोन्स लवर हो जाएं खुश! OnePlus ने भारत में लॉन्च किए Type-C ईयरफोन्स, जानें कीमत
  9. Netflix का गेमर्स के लिए तोहफा! फोन को बनाओ कंट्रोलर और TV पर खेलो वीडियो गेम्स
  10. Samsung के ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन में हो सकती हैं 3 बैटरी, पेटेंट से मिला संकेत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »